- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
उज्जैन:बेगम बाग में बदमाश के मकान पर चली जेसीबी
पुलिस और नगर निगम की टीम के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों ने गुरुवार को बेगम बाग में एक बदमाश के मकान पर जेसीबी चलाकर उसे जमींदोज कर दिया। माफिया और बदमाशों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में एक और बदमाश की काली कमाई से बनाए गए निर्माण को धराशाई कर दिया गया।
उज्जैन। बेगम बाग निवासी कुख्यात बदमाश तथा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपी के 4 मंजिला मकान को उज्जैन पुलिस और नगर निगम की टीम ने जमींदोज कर दिया। कार्रवाई के पहले बेगम बाग में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी अवैध निर्माण की तोड़ने की कार्रवाई पर नजर रखे हुए थे।
गुरुवार दोपहर में बेगम बाग निवासी भूरा पिता बाबू खां भिष्टि के खिलाफ उज्जैन के महाकाल थाना के साथ अन्य थानों में 1 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार भूरा पर चरस गांजा अफीम की तस्करी के साथ-साथ मारपीट और चोरी के प्रकरण दर्ज हैं। आपराधिक गतिविधि में लिप्त होने के कारण उसने अपनी काली कमाई से बेगम बाग में 4 मंजिला मकान खड़ा कर लिया है। मकान का निर्माण पूर्ण रूप से अवैध होने के कारण नगर निगम की रिमूवल गैंग ने तीन जेसीबी और कर्मचारियों की सहायता से उसे धराशाई कर दिया। कार्रवाई को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग भी जुट गए थे।
2 घंटे पहले तैनात किया गया पुलिस बल
गौरतलब है कि बेगम बाग कॉलोनी तन बस्ती होने के कारण आसपास कई लोग आसानी से जमा हो जाते हैं। बदमाश के मकान को तोड़ने के दौरान होने वाले संभावित विरोध के चलते 2 घंटे पहले ही बेगम बाग और आसपास के क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। कार्रवाई में चार थानों की पुलिस मौके पर मौजूद थी। पुलिस जवान पूरी तैयारी के साथ तैनात किए गए थे।
एनएसए के तहत बंद है जेल में
एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि बदमाश भूरा के खिलाफ कई प्रकरण दर्ज हैं। हालांकि वह अभी एनएसए की कार्रवाई के तहत इंदौर की जेल में बंद है। मकान का निर्माण अवैध रूप से किया गया है जिसके तहत नगर निगम की गेंद द्वारा अवैध निर्माण को हटाया जा रहा है। कार्रवाई के पहले निगम की गैंग ने अवैध निर्माण पर नोट लगा दिया गया था।