- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
उज्जैन:मंगलनाथ के पीछे स्टापडेम पर मिला युवक का शव
उज्जैन।सुबह चिमनगंज थाना पुलिस ने मंगलनाथ मंदिर के पीछे स्थित शिप्रा नदी के स्टापडेम से अज्ञात युवक का शव बरामद किया जिसकी शिनाख्त परिजनों ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर की। पुलिस द्वारा शव का पीएम कराने के बाद मर्ग कायम किया है। स्वदेश पिता कन्हैयालाल चौहान निवासी शांति नगर 13 सितम्बर को लापता हुआ था। उसने आखिरी बार अपने रिश्तेदार से मोबाइल पर बात की और कहीं पार्टी में जाने की सूचना दी थी, जबकि इसी दिन उसके परिजन त्रिवेणी नाका पर रहने वाले रिश्तेदार के यहां श्राद्ध में गये थे। परिजन उसे वहीं पर भोजन के लिये फोन कर बुला रहे थे।
स्वदेश ने कहा था कि मैं दोस्त की बाइक लेकर वहां आऊंगा, लेकिन नहीं आया। उसकी तलाश के बाद परिजनों ने नीलगंगा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई और शिप्रा नदी के गऊघाट पाले पर उसकी तलाश भी कराई लेकिन स्वदेश का सुराग नहीं मिला। सुबह चिमनगंज पुलिस को सूचना मिली कि मंगलनाथ मंदिर के पीछे स्थित स्टापडेम के पास नदी में शव पड़ा है। पुलिस ने नदी से शव निकलवाकर जिला चिकित्सालय के पीएम रूम में रखवा दिया जहां तलाश करते हुए स्वदेश के दोस्त पहुंचे और शव देखकर उसके परिजनों को सूचना दी। स्वदेश के छोटे भाई शेखर चौहान ने बताया कि उसका भाई मक्सी रोड उद्योगपुरी में सुपारी फैक्ट्री में काम करता था। उसके दो बच्चे हैं। वह किन परिस्थ्ििातयों में नदी में डूबा और उसकी मृत्यु हुई इसकी किसी को जानकारी नहीं।