उज्जैन:सैर सपाटे में जूम्बा डांस के साथ जूडो और कुश्ती का भी आनंद…

उज्जैन। अंकपात मार्ग खाकचौक पर प्रति रविवार आयोजित होने वाले सैर सपाटे में सुबह सैकड़ों की संख्या में बच्चों ने भाग लेकर जूम्बा डांस के साथ जूडो और कुश्ती का भी आनंद लिया।

यहां मंच से बताई जा रही डांस की स्टेप, गीतों की धुन के साथ बच्चों ने कसरत की तो उत्तरामुखी हनुमान मंदिर के आगे कराटे का प्रशिक्षण भी दिया। यहीं पर कुछ बच्चों ने कुश्ती के मंच पर जोर आजमाईश भी की।

Leave a Comment