जल, जंगल और गो संरक्षण के लिए नर्मदानंदजी ने किया शिप्रा का पूजन, कलश यात्रा निकाली

11 हजार किलोमीटर की पदयात्रा कर रहे हैं नर्मदानंदजी महाराज

उज्जैन। जल,जंगल और गो संरक्षण के लिए 11 हजार किमी मीटर की 11 ज्योर्तिलिंह की पैदल यात्रा पर निकले संत नर्मदानंदजी ने सोमवार को रामघाट पर मां शिप्रा का पूजन किया। पूजन अंवतिका महाकाल तीर्थ पुरोहित समिति के अजय जोशी कुंडवाला गुरु ने कराया। इसके बाद कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान यात्रा के राष्ट्रीय संयोजक प्रदीप पांडे,भगवानदास शर्मा, वीरेंद्र काले, जगदीश पाटीदार, पूर्व पार्षद रविराय, सत्यनारायण चौहान, हेमंत व्यास आदि मौजूद थे।

Leave a Comment