उज्जैन-ऐसे आएगा नगर निगम नंबर वन : डीजल नहीं मिलने से कई सेवाएं बंद

कचरा उठाने वाले, बिजली, सेप्टिक टैंक साफ करने वाले वाहन रूके, लोग परेशान

उज्जैन। नगर निगम में पैसों के संकट के चलते सफाई वाहन और सेप्टिक टैंक सफाई की व्यवस्था लगभग बंद हो गई है। हालात यह हैं कि 10 -10 दिन से वार्डो में सफाई नहीं हो रही और न सेप्टिक टैंक खाली हो रहे हैं। प्रगति नगर के अजय भास्कर ने 10 दिन पहले सेप्टिक टैंक खाली करने के लिए 200 रुपए की रसीद नगर निगम में कटाई थी। तब से वे सेप्टिक टैंक खाली करवाने के लिए वाहन चालक को फोन करते हैं। उसका कहना है वर्कशाप से उसे मात्र 3 लीटर डीजल दिया जा रहा है।

इतने में वह सभी के घरों पर जाकर टैंक खाली नहीं कर सकता है। इसी प्रकार से झोन 6 के वाहनों को 3 लीटर डीजल दिया जा रहा है। इस वजह से वे बिजली व्यवस्था को ठीक नहीं करने जा पा रहे हैं। सफाई वाहन भी तीन लीटर डीजल में खचरा उठा रहे हैं और उसे पाइंट पर खाली करके आ रहे हैं। ये वे वाहन हैं जो ग्लोबल कंपनी के अलावा निगम चलाती है। वहीं वर्कशॉप प्रभारी सुनील जैन का कहना है कि वाहन बुकिंग के दौरान डीजल मिलने में देरी हो सकती है। बाकी निगम में रुपयों का कोई संकट नहीं है।

Leave a Comment