उज्जैन के दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप के 72 लोगों से मनाली में 4 लाख की ठगी

उज्जैन। धार्मिक यात्रा कराने वाले इंदौर के टूर ऑपरेटर संस्कार ग्रुप ने उज्जैन के दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप के 72 लोगों से करीब 4 लाख रुपये की ठगी की और मनाली की होटल में छोड़कर भाग गया। ठगाये लोगों ने हिमाचल प्रदेश के मंडी थाने में टूर ऑपरेटर रितेश पोखरना के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है।
धार्मिक यात्रा में शामिल दिगम्बर जैन सेाशल ग्रुप के सदस्यों ने चर्चा में बताया कि इंदौर के संस्कार ग्रुप टूर ऑपरेटर रितेश पोखरना द्वारा 12 जून को अमृतसर, मनाली, शिमला व चंडीगढ़ का टूर बनाया था। इसमें शामिल होने के लिये प्रति व्यक्ति 18 हजार रुपये तय थे। इसके लिये ग्रुप के 72 सदस्य उज्जैन से शामिल हुए।

सभी लोग मनाली पहुंचे यहां से शिमला के लिये रवाना होना था उसके पहले टूर ऑपरेटर रितेश पोखरना आया और एडवांस बुकिंग की बात कहकर सभी सदस्यों से पूरे रुपये ले लिये जो करीब 4 लाख रुपये थे। सभी सदस्यों से रुपये लेने के बाद राजीव पोखरना चला गया। काफी देर तक होटल में बस नहीं पहुंची तो लोगों ने राजीव को फोन पर संपर्क किया लेकिन उसने फोन बंद कर लिया। ठगाये लोगों ने मंडी थाने पहुंचकर राजीव के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

होटल का किराया नहीं दिया
संस्कार ग्रुप के टूर ऑपरेटर राजीव पोखरना ने उज्जैन के 72 लोगों को मनाली के जिस होटल में ठहराया था उसका किराया भी नहीं चुकाया और होटल छोडऩे से पहले संचालक द्वारा उक्त लोगों से किराया भी वसूला गया।

पहले भी कर चुका है धोखाधड़ी
इंदौर के संस्कार ग्रुप द्वारा धार्मिक यात्राएं आयोजित की जाती हैं। दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप के जंबु जैन धवल ने चर्चा में बताया कि रितेश पोखरना द्वारा पिछले वर्ष अक्टूबर माह में शिखरजी यात्रा के नाम पर 12 लोगों की टिकट बुक की जो प्रतिव्यक्तिके मान से 4000 रुपये तय थी। ऑनलाइन रुपए लेने के बाद यात्रा निरस्त कर दी और लोगों के 48 हजार रुपए ठग लिये थे।

शिकायत करने पर दी धमकी : रितेश पोखरना की थाने में शिकायत करने के बाद उससे ग्रुप के सदस्यों ने फोन पर पुन: संपर्क किया। फोन पर रितेश द्वारा कहा गया कि तुमसे जो बने कर लेना, मुझे जो करना था वह कर लिया।

Leave a Comment