उज्जैन जिले में मिले 32 नए कोरोना पॉजिटीव

उज्जैन : स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार जारी बुलेटिन में आज 997 लोगो की सैम्पल रिपोर्ट प्राप्त हुई| जिसमें उज्जैन जिले 32 नए संक्रमित मरीज मिले.शहर में 21 और 1 घटिया ,1 बड़नगर,4 नागदा,3 महिदपुर, 2 तराना में मिले संक्रमित मरीज।