- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
उज्जैन-मिशन वैक्सीन : आखिर कैसे पहुंचेगा आप तक जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट…
टीके के वायल पर लिखा होगा जिस व्यक्ति को लगना है उसका नाम और मोबाइल नंबर
ललित ज्वेल. उज्जैन/एंटी कोरोना वैक्सीन को लेकर आम जनता के बीच शंका का वातावरण नहीं उपजे इसके लिए देशभर में केंद्र सरकार ने पारदर्शिता बरतने के लिए जो रणनीति तैयार की है, जिसके तहत जिसे टीका लगेगा उसका आधार पूर्व से ही सरकार के पास होगा। जब टीका आएगा तो जिस व्यक्ति को टीका लगना है वायल पर उसका नाम तथा मोबाइल नम्बर लिखा होगा।
व्यक्ति को दिए गए मोबाइल नम्बर पर टीका जारी होने की जानकारी आएगी। जब उसे टीका लग जाएगा तो उसका नाम कम्प्यूटर से सेंट्रल कमाण्ड ऑफिस पहुंचेगा। वहां से उसके पास फोन आएगा। दूसरी ओर से पूछ जाएगा आपको टीका लगा या नहीं ? हां में जवाब मिलने पर बात समाप्त हो जाएगी। यदि संबंधित यह कहेगा कि उसे नहीं लगा,तो जांच बैठ जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि कोरोना को लेकर जिसप्रकार से लोग डरे हुए हैं, उन्हे शंका है कि टीका सभी को लगेगा या नहीं? या फिर टीके को लेकर कोई गड़बड़ी न हो जाए। इन सावधानियों की मानीटरिंग जिला स्तर पर कलेक्टर के हाथ में रहेगी। गड़बड़ होने पर केंद्र सरकार सीधे कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
केंद्र सरकार ने एंटी कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए जो रोड़ मेप तैयार किया है उसके अनुसार देशभर में जिला स्तर पर कलेक्टर्स/जिला दण्डाधिकारी को पूरी मानीटरिंग सौपी गई है। यह तय किया गया है कि हर व्यक्ति को दिए गए मापदण्ड अनुसार चिंहित किया जाए और उसका आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर आदि की जानकारी सहित कम्प्यूटर में दर्ज की जाए। इसका एक उदाहरण है कि देश के सभी जिलों से इस समय केंद्र सरकार ने- पहले क्रम पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (शासकीय एवं निजी हॉस्पिटल के)। दूसरे क्रम पर पुलिस तथा राजस्व विभाग। तीसरे स्थान पर 60+ वाले नागरिकों के नाम की सूची बनाई गई है।
1. अन्य जानकारी भी लिखी होगी सूची में ताकि न हो सके गड़बड़ी…
2. मोबाइल पर सूचना आएगी और पूछा जाएगा आपको टीका लगा या नहीं…
3. आम और खास के रूप में कोई भेदभाव नहीं कर रही केंद्र सरकार…
4. तीन चरणों में बन चुकी है सूची, चौथे चरण में कौन आएगा, तय नहीं….
जिलावार पहले और दूसरे क्रम की सूची पहुंची, तीसरे क्रम की सूची अंतिम दौर में…
इनमें से पहले एवं दूसरे क्रम की सूची तैयार होकर जिलावार पहुंच चुकी है। वहीं तीसरे क्रम की सूची अंतिम दौर में है। यह खास बात है कि इन सूचियों में आम या खास ऐसा कोई नहीं है। सभी भारत के नागरिक हैं,अमीर हो या गरीब, वार्ड ब्वॉय हो या सीनियर डॉक्टर, कलेक्टर हो या राजस्व विभाग का कोई अदना कर्मचारी,आईजी हो या आरक्षक…। सरकार की नजर में सभी समान है,इसलिए एक समान नीति पर काम किया जा रहा है।
प्रदेश के जिलों की तैयारी पर एक नजर…
प्रदेशभर के जिले में तैयारी पूरी हो चुकी है। 15 जनवरी तक एंटी कोरोना वैक्सीन का पहला लॉट प्रदेशभर के जिलों में आएगा। इसमें कितनी वैक्सीन होगी,इसकी जानकारी तभी मिलेगी। यह वैक्सीन माइनस 20 डिसे पर रखी जाएगी। इसको रखने के इंतजाम पूर्व से ही सीएमएचओ कार्यालय द्वारा किए जा चुके हैं। टीकाकरण साधारण टीके के समान होगा।
इसके लिए स्टॉफ नर्स से लेकर एमपीडब्ल्यू तक को लगाया जाएगा। टीकाकरण के लिए क्षैत्रवार तैयारी होगी,ताकि किसी भी एक जगह पर भीड़ न लगे। जिन्हे टीका लगाया जाएगा,उनके स्लॉट आवंटित होंगे। ताकि तय समय पर,तय नामवाले लोग ही टीका लगवाने पहुंचे। चूंकि टीका लगवाने का ट्रेण्ड पुराना ही रहेगा,इसके लिए कोई विशेष प्रशिक्षण नहीं दिया जाएगा। सामान्य जानकारी के साथ मानीटरिंग पर जोर दिया जाएगा।
कोरोना वैक्सीन को लेकर ऐसी है जिले की तैयारी…
उज्जैन जिले को लेकर बनाई गई रणनीति पर चर्चा करते हुए सीएमएचओ ने इस प्रतिनिधि को बताया कि उज्जैन जिले से सभी शासकीय एवं प्रायवेट हॉस्पिटल में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों(डॉक्टर्स से लेकर वार्ड ब्वाय/स्वच्छक तक) की जानकारी मय आधार कार्ड एवं मोबाइल नम्बर के कम्प्यूटर में दर्ज होकर व्हाया भोपाल,केंद्र सरकार तक पहुंच चुकी है। इसीप्रकार उज्जैन जिले के पुलिस एवं राजस्व विभाग की सूची भी भेजी जा चुकी है। जिले में रहनेवाले 60+ पुरूष एवं महिलाओं के नाम की सूची,मय निवास का पता ओर मोबाइल नम्बर अनुसार भेजी जा चुकी है। जिनके मोबाइल नम्बर अपडेट नहीं है,उनके नाम और पते के साथ जानकारी भेजी गई है,ताकि उन्हे चिंहित किया जा सके। यह सारी सूची निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त आधार पर है। यदि भूलवश कोई नाम छूट जाएगा,तो उसे जनवरी माह में सरकार के आदेश के तहत जैसी रणनीति बनेगी,उस अनुसार जोड़ लिया जाएगा।