- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
उज्जैन में इस पोल्ट्री फॉर्म में मुर्गिया नहीं पुलिस ने इन्हें पकड़ा
उज्जैन. देवास रोड पर नरवर के पास ग्राम पिपलौदा द्वारकाधीश में एक बंद पोल्टी फॉर्म में जुआ और शराब के अवैध कारोबार पर पुलिस ने दबिश दी। यहां से पुलिस ने 29 जुआरियों को पकड़ा। इनके पास से 45550 रुपए नकद, 80 देशी शराब की बोतल और 24 मोबाइल फोन जब्त किए। पकड़ाए जुआरी में उज्जैन व देवास के रहने वाले हैं। इनमें से एक देवास में कांग्रेस का नेता भी है। पुलिस ने जुआ खिलाने का अड्डा संचालित करने वाले दिनेश प्रजापति को भी पकड़ा है। एएसपी प्रमोद सोनकर ने बताया कि बंद पोल्र्टी फॉर्म में जुआ और शराब बेचने की सूचना मिलने पर बुधवार शाम ५ बजे के करीब दबिश दी गई। करीब १३ पुलिसकर्मी पहुंचे और पूरे अड्डे को चारों ओर से घेरकर कार्रवाई की गई। लिहाजा एक भी आरोपी भागने में सफल नहीं हो पाया।
हाइवे पर अड्डा, दूर से दिख जाती पुलिस
पिपलौदा द्वारकाधीश में एक खेत में बने बंद पोल्टी फॉर्म में चल रहा जुआ का अड्डा देवास रोड से भी दिखाई देता है। ऐसे में जब पुलिस पहुंचती तो लोग दूर से ही देख लेते और सामान समेट लेते थे। लिहाजा बुधवार को दो-दो पुलिसवाले सादी डे्रस में बाइक से पहुंचे। इसके चलते आरोपियों को भनक नहीं लगी। जैसे ही सारे पुलिसकर्मी पहुंचे तो दबिश दे दी गई।
इन लोगों को पकड़ा
मदन पिता कचरु देवास, हटेसिंह पिता थावरलाल देवास, भूरू पटेल पिता कूबजी देवास, दिलीप पिता कालूराम नरवर, जमनालाल पिता धन्नालाल देवास, दिलीप पिता मोतीलाल परिहार देवास, किशोर पिता तुलसीलराम देवास, जसवंत पिता कनीराम देवास, पप्पू पिता हरिसिंह देवास, सत्यनारायण पिता मगनलाल देवास, गब्बर पिता रामसिंह कुमावत नरवर, गुड्डू पिता रशीद खान नरवर, शिवनारायण पिता भेरुलाल नरवर, दीपक पिता शिवनारायण कुमावत, पिपलौदा द्वारकाधीश, दीपक पिता कैलाश डाबरी पीठा उज्जैन, शंकर पिता कालूजी नरवर, श्याम पिता चतर कुशवाह नरवर, अकबर पिता अशरफ नरवर, सुरेश पिता ब्रजलाल पिपलौदा द्वारकाधीश , गणेश पिता रामचंद्र पिपलौदा द्वारकाधीश, मुकेश पिता श्रवण पिपलौदा द्वारकाधीश , सुरेश पिता रमेश पिपलौदा द्वारकाधीश, इस्माइल पिता इब्राहिम नरवर, उस्मान पिता आलम खान नरवर, दिनेश पिता बहादुर नरवर, लक्ष्मण पिता बापूलाल नरवर, गणपत पिता कन्हैयालाल नरवर, कमल पिता भैरुलाल नरवर, तेजकरण पिता आत्माराम पिपलौदा द्वारकाधीश है।