- एडीएम अनुकूल जैन बने महाकाल मंदिर प्रशासक, पहले भी संभाल चुके हैं जिम्मेदारी; शासन का आदेश आने तक देखेंगे कार्य ...
- भस्म आरती: महाकालेश्वर मंदिर में जयकारों के बीच हुई बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती, राजा स्वरूप में किया गया भगवान का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
उज्जैन में दूसरे डोज का नहीं मिल रहा सर्टिफिकेट
कोरोना की दूसरी लहर के बाद अब बड़ी संख्या में लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर टीका लगवाने के लिए पंहुच रहे हैं। जहां वैक्सीन की कमी और भीड़ का सामना करना पड़ रहा था। अब वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने के बाद एक नई मुसीबत आने लगी है।
भारत सरकार के कोविन एप में बीते कई दिनों से कोविशील्ड और कोवैक्सीन के दूसरे डोज लगवाने वाले लोगों को सेकेण्ड डोज वैक्सीन का सर्टिफिकेट नहीं मिल रहा है। इसमें से कई लोग इसलिए भी ज्यादा परेशान हो रहे हैं क्योंकि नौकरी ज्वॉइन करने के लिए कई संस्थाओं ने दोनों डोज अनिवार्य कर दिए हैं। अब सेकेण्ड डोज लगवाने के बावजूद भी कई लोगों को सर्टिफिकेट प्रथम डोज का मिल रहा है।
उज्जैन में निजी स्कूल की शिक्षिका छाया निगम ने पहला डोज 3 अप्रैल को लगवाया था। जिसका सर्टिफिकेट डाउनलोड हो गया, लेकिन जब दूसरा डोज 5 अगस्त को लगवाया तो सर्टिफिकेट डाउनलोड हो गया, लेकिन सर्टिफिकेट में प्रथम डोज के साथ-साथ प्रोविजनल सर्टिफिकेट लिखा हुआ ही आ रहा है। वहीं अगले डोज की ड्यू डेट 26 जून से 24 जुलाई के बीच की लिखी दिखाई दे रही है। इधर उज्जैन में ही रहने वाले अजय पटवा ने 1 अप्रैल को अपना प्रथम डोज लगवाया और दूसरा डोज 23 जून को लगवाया, लेकिन जो सर्टिफिकेट डाउनलोड हुआ उसमें प्रोविजनल प्रथम डोज लिखा हुआ है। दूसरे डोज की तारीख 1 दिन बाद की ही लिखी आई। जिसमें ड्यू डेट 24 जून से 22 जुलाई के मध्य बताई गई है।
कोविन एप की गड़बड़ी भारत सरकार ने वैक्सीन के लिए कोविन एप के माध्यम से वेक्सीन लगवाने की सुविधा शुरू की थी। शुरुआत में कोविन एप पर रजिस्टर्ड होने के बाद ही वैक्सीन लगवाने की सुविधा दी गई थी, लेकिन दूसरी लहर के बाद वैक्सीनेशन में तेजी लाने के वैक्सीन का महा अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने पंहुच रहे हैं, लेकिन अब कोविन एप सॉफ्टवेयर में हो रही गड़बड़ी के कारण लोगों की चिंता भी बढ़ रही है।
जिला टीकाकरण अधिकारी ने कहा कि ऐसा तो होना नहीं चाहिए लेकिन अगर ऐसा हुआ है तो हम दिखवाते हैं, सॉफ्टवेयर के अपडेशन का कार्य भी हो रहा है, हो सकता है, उसकी वजह से ये हालत बने है। एक हफ्ते बाद डाउनलोड करके देखिए हो सकता है। फाइनल सर्टिफिकेट भी आ जाएगा
सर्टिफिकेट डाउनलोड में आ रही दिक्कतें
बता दें कि किसी को भी जब वैक्सीन का पहला डोज लगाया जाता है। तब उनके मोबाइल पर जो सर्टिफिकेट आता है। उसमें सबसे ऊपर प्रोविजनल सर्टिफिकेट लिखा होता है। इसके साथ साथ अभी कुछ दिनों से पहले सर्टिफिकेट में अगली ड्यू डेट भी डाली जा रही है और जब दूसरा डोज लग जाता है। तब फाइनल सर्टिफिकेट लिखा होता।