उज्जैन में धन्वंतरि आरोग्य रथ योजना शुरू, अब 18 गांवों में हर दिन आयुर्वेद औषधियां पहुंचाएगा यह रथ

सार

विस्तार

माधव सेवा न्यास द्वारा पंचकोशी मार्ग एवं शहर के नजदीक 18 गांवों में आयुर्वेदिक चिकित्सा सेवा पहुंचाने के उद्देश्य से धन्वंतरि आरोग्य रथ की योजना प्रारंभ की गई है। इसके लिए धन्वंतरि आरोग्य रथ का शुभारंभ भारत माता मंदिर स्थित श्री महाकालेश्वर भक्त निवास पर हुआ।
रंगनाथाचार्यजी महाराज श्री रामानुज कोट की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद महामंडलेश्वर बाल योगी उमेश नाथ महाराज, श्री वाल्मीकि धाम पीठाधीश्वर, विशिष्ट अतिथि मध्य प्रदेश शासन के आयुष व तकनीकी शिक्षा व उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, विशिष्ट अतिथि उज्जैन उत्तर के विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने धन्वंतरि आरोग्य रथ का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में अतिथि परिचय डॉ. ओपी पालीवाल ने किया। कार्यक्रम में दो व्यक्तित्व नागरिकों का सम्मान भी किया गया। इसमें शहर के प्रतिष्ठित विद्या प्रोफेसर डीके खरे तथा चित्रकार, माटी कलाकार जितेंद्र परमार का स्वागत और सम्मान माधव सेवा न्यास के पदाधिकारी तथा अतिथि गणों ने किया।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सत्यनारायण पांडे ने बताया कि धन्वंतरि आरोग्य रथ में आयुर्वेद औषधियों के साथ एक वैद्य रहेंगे जो आसपास के 18 गांव में प्रतिदिन जाएंगे और नि:शुल्क चिकित्सा तथा निशुल्क औषधि वितरण करेंगे। इसके साथ ही उज्जैन शहर के प्रतिष्ठित वैद्य भी प्रतिदिन अपनी सेवाएं देंगे। माधव सेवा न्यास के अध्यक्ष बलराज भट्ट तथा न्यासीगण विजय केवलिया, विपिन आर्य, प्रदीप पांडे ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर आयुष मंत्री इंदरसिंह परमार ने उज्जैन शहर में स्थित शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय को शीघ्र अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान बनाने की भी घोषणा की।

बाल योगी उमेश नाथ महाराज ने आयुर्वेद की उपादेयता पर प्रकाश डाला तथा वृक्षारोपण के लिए शहरवासियों से आह्वान किया। शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय उज्जैन के प्राचार्य प्रोफेसर जेपी चौरसिया ने भी शहरवासियों को आयुर्वेद चिकित्सा की श्रेष्ठ सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वचन दिया तथा धन्वंतरि आरोग्य रथ में भी अधिक अधिक सहयोग के लिए उन्होंने आश्वासन दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने महाकाल भक्त निवास के पीछे रुद्र सागर के किनारे बरगद, पीपल एवं नीम के त्रिवेणी का पौधारोपण किया।

Leave a Comment