- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
उज्जैन में बढ़ता कोरोना का कहर, दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव
Ujjain News: शहर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। दो संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से सबकी सांसें अटक गई हैं।
उज्जैन. शहर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। दो संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से सबकी सांसें अटक गई हैं। इनमें नीलगंगा टीआई यशवंत पाल (59) तथा रामप्रसाद भार्गव मार्ग पर रहने वाली 65 वर्षीय सलमा बी पति यूसुफ शामिल हैं। शहर में सबसे पहला मामला जांसापुरा का सामना आया था। इसके बाद अंबर कॉलोनी का प्रकरण हुआ था। अब दानीगेट की रहने वाली लक्ष्मी बाई की मौत का मामला उजागर हुआ है। तीनों मौत कोरोना के कारण हुई है। दुखद बात यह रही कि तीनों की मौत के बाद उनकी रिपोर्ट आई है। इसका साफ मतलब है कि कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाने की जरूरत है।
सीएमएचओ ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनुसुईया गवली सिन्हा ने सोमवार 6 अप्रैल को कोरोना वायरस से संबंधित मरीजों का हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि 6 अप्रैल तक लिए गए सेम्पल की संख्या 311 है। 137 सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें नेगेटिव आए सेम्पल की संख्या 130 है तथा पाजिटिव सेम्पल की संख्या ८ है। वहीं कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 3 हो चुकी है।
मरने वाली दोनों महिलाओं की कोई टूर हिस्ट्री नहीं रही
सबसे बड़ी बात यह रही है कि राबिया बी और लक्ष्मीबाई की कोई टूर हिस्ट्री के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। अब प्रशासन ने दानी गेट इलाके को सील कर दिया है। दूसरी तरफ कलेक्टर शशांक मिश्र ने उज्जैन को आगामी 3 दिन के लिए पूरी तरह लॉक डाउन कर दिया है।
तीन दिन के लिए शहर पूरी तरह लॉक डाउन
तीन दिन के लिए शहर पूरी तरह से लॉक डाउन किया है। इस दौरान दूध और किराने की दुकानें भी बंद रहेंगी। इसके अलावा पेट्रोल पंप का समय भी सुबह शाम के लिए तय किया गया है। आवश्यक परिस्थितियों में केवल पैदल और अकेले ही हो बाहर निकलना होगा।