- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
- भस्म आरती: मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार, तिल्ली के लड्डू से सजा महाकाल का भोग !
- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
उज्जैन में मेगा रोजगार मेला आज, 30 कंपनियां होगी शामिल
उज्जैन । नेशनल कैरियर सर्विस श्रम मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से जिला रोजगार कार्यालय उज्जैन द्वारा मेगा रोजगार मेला 29 जुलाई को प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा। संभागीय हाट बाजार नीलगंगा उज्जैन में आयोजित हो रहे इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 30 कंपनियां सम्मिलित होंगी। कंपनियों द्वारा एक हजार से अधिक पदों पर प्रारम्भिक चयन के लिये साक्षात्कार लिया जायेगा। रोजगार मेले में 18 से 32 वर्ष तक आयु के 8वी, 10वी, 12वी, आईटीआई व डिप्लोमा उत्तीर्ण आवेदक सम्मिलित हो सकेंगे। समस्त शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों के साथ आधार कार्ड भी आवेदकों को लाना होगा।
उप संचालक रोजगार मनोज अग्निहोत्री ने बताया कि मेले में महिला सशक्तिकरण विभाग के सहयोग से महिलाओं को रोजगार दिलाने के लिये काउंटर लगाये जायेंगे। रोजगार मेले में भोपाल की नवकिसान एवं ग्रीन इण्डिया, अहमदाबाद की रिलायबल फस्र्ट बड़ौदा की मेकवायर, पीथमपुर की प्रतिभा सिंटेक्स, आष्टा की सेल मेन्युफैरिंग, इन्दौर की जीआरएस सॉल्यूशन, सेफ एजुकेट, कैपिटल बोंजा, शिवशक्ति बायोप्लांटेक, डीएचएल, बीएचएन इंफ्राबुल्स, आईसीआईसीआई फाउंडेशन, ब्रिलसेंस, आईसीआईसीआई सेल्स अकेडमी, इंस्पायर बीपीओ, ईबे, देवास की आयशर हेवी व्हीकल्स, एक्सपोर्ट इंटरनेशनल, एमसी इंटरप्राइजेस, उज्जैन की बादशाह स्टील, रॉक इंजिन, अग्रवाल फर्नीचर, कटारिया गु्रप, हेमनिट गु्रप एण्ड संस, रोजगार इण्डिया, टेक्नोक्रेट इण्डिया आदि कंपनियां सम्मिलित होंगी।
कंपनियों द्वारा सेल्स एवं माकेज़्टिंग एक्जीक्यूटिव, बीपीओ कॉल सेन्टर ऑपरेटर, टेक्नीकल असिस्टेंट, मशीन ऑपरेटर, प्लान प्रमोटर, फायनेंस एडवाइजर, इंश्योरेंस एडवाइजर आदि कई पदों के लिये प्रारम्भिक चयन हेतु भर्ती की जायेगी। इनके प्रारम्भिक वेतन पद के अनुसार छह हजार रुपये से लेकर 25 हजार रुपये तक होंगे। रोजगार मेले में इस बार यशस्वी अकेडमी तथा आईसीआईसीआई फाउंडेशन जैसी कुछ प्रसिद्ध कंपनियों द्वारा नि:शुल्क प्रशिक्षण प्लेसमेंट हेतु भी चयन किया जायेगा।
रोजगार मेले में इंश्योरेंस एवं स्वरोजगार तथा प्रशिक्षण झोन अलग से रहेगा। इसमें पार्टटाइम जॉब के लिये इंश्योरेंस बेस्ड एसबीआई लाइफ, भारतीय जीवन बीमा निगम, एक्साइड लाइफ, बजाज एलायंस तथा रिलायंस लाइफ जैसी कंपनियां रहेंगी, जो अध्ययनरत युवाओं एवं गृहिणियों के लिये न्यूनतम सेलरी एवं कमीशन पर आधारित भर्ती करेंगी। इस अवसर पर स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण के लिये आवेदन प्रक्रिया व मार्गदर्शन का कार्य भी जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, जिला अन्त्यावसायी विकास, पिछड़ा वर्ग विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, पुरुष एवं महिला आईटीआई, जनशिक्षण संस्थान, आईसेक्ट, सेडमेप तथा आरसेटी द्वारा किया जायेगा। मेले में इनके काउंटर रहेंगे।