उज्जैन में होने जा रहा महा-महोत्सव, बन रहा 30 हजार स्क्वेअर फीट का आलीशान पंडाल

Ujjain News: शिवांजलि गार्डन में तैयार किया विशाल डोम, पंडाल में 5 हजार से अधिक लोगों के बैठने की रहेगी व्यवस्था

उज्जैन। नीलगंगा चौराहा स्थित प्राचीन हनुमानजी मंदिर के सामने स्थित शिवांजलि गार्डन में 1 मार्च से प्रारंभ होने वाले सर्वजन कल्याण महामहोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। यहां 50 बाय 80 का विशाल डोम तथा 30 बाय 60 का आलीशान मंच बनाया गया है, वहीं 30 हजार स्क्वेअर फीट सुसज्जित पंडाल तैयार किया जा रहा है। इसमें करीब 5 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के बैठने व भोजन प्रसादी आदि की व्यवस्थाएं रहेंगी।

रविवार को दोपहर 1 बजे से उज्जैन के इतिहास में पहली बार सर्व धर्म समाज के लोगों के लिए मंच से राष्ट्रसंत डॉ. वसंतविजयजी महाराज विभिन्न प्रकार की मंत्र शक्तिपात की तरंगों द्वारा श्रोताओं को लाभान्वित करेंगे। श्रीकृष्णगिरी पाश्र्व पद्मावती भक्त मंडल उज्जैन के गुरुभक्त शैलेंद्र तल्लेरा ने बताया शिवांजलि गार्डन में आकर्षक मनोरम सजावट की जा रही है।

 

आशीर्वादी महामांगलिक का आयोजन

विश्वविख्यात श्रीकृष्णगिरी पाश्र्व पद्मावती शक्तिपीठाधीपति के मुखारविंद से आशीर्वादी महामांगलिक आयोजन होगा। 1 मार्च की शाम को ही भैरवभक्ति संध्या होगी, जिसमें संगीतकार दीपक करणपुरिया एंड पार्टी के कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। विभिन्न व्यवस्थाओं में राजेश जैन, संजय जैन, उमंग कोठारी, गजेंद्र बांठिया, संजय भंडारी, पीयूष चौरडिय़ा, दिलीप गुप्ता, अनिल जैन ताजपुर, अभिषेक जैन को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

 

नारी का सभ्य शृंगार ही उसका रक्षा कवच

नृसिंह घाट स्थित हरियाणा सेवा आश्रम में संबोधित करते हुए डॉ. वसंतविजयजी महाराज ने कहा नारी का सभ्य शृंगार ही उसका रक्षा कवच है। नारी को वर्तमान दौर में व्यावहारिक जगत में श्रेष्ठता की जरूरत है। विकास के साथ एक आदर्श नारी बनने के लिए विवेक रूपी ज्ञान की भी आवश्यकता है। इस अवसर पर श्रीकृष्णगिरी भक्त मंडल उज्जैन की महिला इकाई की प्रमिला तल्लेरा ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में उज्जैन सहित अन्य शहरों व कस्बों के गुरुभक्त शामिल होंगे।

Leave a Comment