- सख्त कार्रवाई से चर्चा में आई बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल, रिश्वत लेने वाले क्लर्क को बनाया चपरासी; पूरे देश में छाई चर्चा
- तेज रफ्तार बस ने दो युवकों को रौंदा, मौके पर हुई मौत; जबलपुर में मेला घूमकर लौटते वक्त हुई दुखद घटना
- धार्मिक शहरों में शराबबंदी! BJP की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने CM यादव के फैसले का किया स्वागत, कहा - अभूतपूर्व निर्णय पर मोहन यादव जी का अभिनंदन।
- Simhastha 2028 की तैयारी: उज्जैन में कालभैरव मंदिर के पास बनने वाली नई मल्टी लेवल पार्किंग, श्रद्धालुओं को मिलेगा आराम ...
- भस्म आरती: श्री महाकालेश्वर भगवान का भांग, चंदन और सिंदूर से किया गया दिव्य श्रृंगार!
उज्जैन शहर के एक साथ 55 कंटेनमेंट एरिया कटेन्मेंट से मुक्त
उज्जैन जुलाई । उज्जैन शहर के एक साथ 55 कंटेंटमेंट क्षेत्र आज कलेक्टर श्री आशीष सिंह के आदेश से कंटेनमेंट मुक्त घोषित किया कर दिए गए हैं। पिछले 21 दिनों से इन सभी क्षेत्रों में एक भी कोरोना पॉजिटिव प्रकरण नही आया है ।
जिन क्षेत्र को कंटेनमेंट से मुक्त कर दिया गया है उनमें वजीर पार्क ,राजेंद्र नगर, अंक पात मुख्य मार्ग, आरएनटी मार्ग -अब्दाल पुरा मुख्य मार्ग, गौतम मार्ग -नयापुरा ,नामदार पूरा -गौतम मार्ग, अब्दाल पुरा 2 मुख्य मार्ग ,नयापुरा चौपाटी , नामदार पुरा ,सांदीपनि नगर, मधुवन कॉलोनी ,महाकाल वाणिज्य केंद्र, प्रशांत एवेन्यू ,नेहरू नगर, वेद नगर अभिलाषा कॉलोनी, नूरानी नगर, बैंड वाली गली शक्कर वासा ,कहार वाडी ,गली नंबर 5 कोर्ट मोहल्ला ,शगुन गार्डन ,अब्दाल पुरा- आरएनटी मार्ग, जूना सोमवारीया ,छोटी मायापुरी , वी डी क्लॉथ मार्केट,, इंदिरा नगर चिमनगंज, लक्ष्मी बाई मार्ग ,इंदिरा नगर 2 ,आनंद भवन निजातपुरा ,गली नंबर 5 कुशलपुरा, मालीपुरा ,अरविंद नगर ,तिरुपति धाम ,वीर नगर ,कमला नेहरू मार्ग फ्रीगंज, राजस्व कॉलोनी रघुकुल अपार्टमेंट, अलकापुरी ,विनोद मिल की चाल ,सेठी नगर ,बेताल मार्ग फ्रीगंज ,कमला नेहरू मार्ग 2 ,गली नंबर 4 कंचनपुरा ,गांधी चौकी खारा कुआ ,श्रीपाल मार्ग ,शांति नगर, जयसिंह पुरा, गोवर्धन धाम, राजेंद्र नगर 2 , जय सिंह पुरा ,सिंधी कॉलोनी 1 , सिंधी कॉलोनी 2 , जयंत परिसर एवम साकेत नगर के चिन्हित कंटेंमेंट क्षेत्र शामिल है ।