उज्जैन शहर 12वें नंबर पर, लेकिन स्टेशन को मिला 176 वां स्थान

उज्जैन :-  स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 और प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान के तहत उज्जैन शहर को देश में स्वच्छता के लिए 12वां स्थान मिला है, लेकिन उज्जैन शहर के रेलवे स्टेशन के हालत यह है कि आरआईसीटीसी के तहत देश के 407 रेलवे स्टेशनों में उज्जैन ने 176वां स्थान प्राप्त किया है।

        आरआईसीटीसी के अंतर्गत देश के 407 स्टेशनों पर स्वच्छता का सर्वेक्षण किया गया। जिसमें उज्जैन शहर के रेलवे स्टेशन को 176वां स्थान मिला है। जबकि एक बार फिर इंदौर स्टेशन ने अच्छा मुकाम हासिल कर 27वां स्थान अर्जित किया है। जबकि पिछले सर्वे में इंदौर 227 वें स्थान पर था। इसके अलावा चित्तौड़गढ़ को 187, नागदा स्टेशन को 202 और रतलाम स्टेशन को 220वां स्थान प्राप्त हुआ है।

       जबकि पश्चिम रेलवे के अंतर्गत आने वाले स्टेशनों में भूज को 10वां स्थान, जामनगर को 23वां स्थान और इंदौर को 27वां स्थान दिया गया है। वहीं मध्यप्रदेश में रैकिंग की बात की जाए तो दमोह को पहला, सागर को दूसरा और इंदौर को तीसरा नंबर दिया गया है।

       ऐसे में भले ही उज्जैन शहर ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 में देश में 12वां स्थान हासिल किया हो, मगर स्टेशन को भी स्वच्छ बनाने का संकल्प लेना होगा और देश में एक स्वच्छ स्टेशन के रूप में स्थान अर्जित करने का प्रयत्न करना होगा।

Leave a Comment