- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
- उज्जैन और विदिशा में जिला अध्यक्षों की घोषणा, उज्जैन BJP शहर अध्यक्ष बने संजय अग्रवाल; अगले 24 घंटे में और नाम होंगे जारी!
- भस्म आरती: भगवान महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर चढ़ाई गई भस्म, उज्जैन में हर ओर गूंजे जय श्री महाकाल के नारे!
- HMPV से घबराने की कोई जरूरत नहीं! Ujjain मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी का बड़ा बयान, बोले- अफवाहों से बचें...
- उज्जैन में हुआ ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन, 25 घंटे से ज्यादा चला हास्य कवि सम्मेलन; Golden Book of Records में दर्ज हुआ नया विश्व रिकॉर्ड!
उज्जैन शहर 12वें नंबर पर, लेकिन स्टेशन को मिला 176 वां स्थान
उज्जैन :- स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 और प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान के तहत उज्जैन शहर को देश में स्वच्छता के लिए 12वां स्थान मिला है, लेकिन उज्जैन शहर के रेलवे स्टेशन के हालत यह है कि आरआईसीटीसी के तहत देश के 407 रेलवे स्टेशनों में उज्जैन ने 176वां स्थान प्राप्त किया है।
आरआईसीटीसी के अंतर्गत देश के 407 स्टेशनों पर स्वच्छता का सर्वेक्षण किया गया। जिसमें उज्जैन शहर के रेलवे स्टेशन को 176वां स्थान मिला है। जबकि एक बार फिर इंदौर स्टेशन ने अच्छा मुकाम हासिल कर 27वां स्थान अर्जित किया है। जबकि पिछले सर्वे में इंदौर 227 वें स्थान पर था। इसके अलावा चित्तौड़गढ़ को 187, नागदा स्टेशन को 202 और रतलाम स्टेशन को 220वां स्थान प्राप्त हुआ है।
जबकि पश्चिम रेलवे के अंतर्गत आने वाले स्टेशनों में भूज को 10वां स्थान, जामनगर को 23वां स्थान और इंदौर को 27वां स्थान दिया गया है। वहीं मध्यप्रदेश में रैकिंग की बात की जाए तो दमोह को पहला, सागर को दूसरा और इंदौर को तीसरा नंबर दिया गया है।
ऐसे में भले ही उज्जैन शहर ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 में देश में 12वां स्थान हासिल किया हो, मगर स्टेशन को भी स्वच्छ बनाने का संकल्प लेना होगा और देश में एक स्वच्छ स्टेशन के रूप में स्थान अर्जित करने का प्रयत्न करना होगा।