उज्जैन से दूसरे शहरों के लिए सिटी बसें, आज करेंगे आवेदन

उज्जैन | शहर से अन्य नगरों तक चलाई जाने वाली 31 में से 12 सिटी बसों के परमिट के लिए मंगलवार को यूसीटीसीएल द्वारा आरटीओ कार्यालय में आवेदन कर दिए जाएंगे। मैनेजर पवन लोढ़े ने बताया बाकी 19 बसों के रूट परमिट के लिए बुधवार को आवेदन किया जाएगा। गौरतलब है ये बसें रतलाम, नागदा, राजगढ़, आगर आदि नगरों तक चलाई जाने के लिए आवेदन किए जा रहे हैं।

Leave a Comment