- Ujjain Simhastha 2028: तैयार हो रहा है मेला क्षेत्र, 12 नए ब्रिज से आवागमन होगा आसान!
- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में हुआ दिव्य श्रृंगार, मोगरे और गुलाब के सुगंधित पुष्प किए गए अर्पित!
- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
उज्जैन:3 लाख के कई गुना रुपए लौटा दिए फिर भी खत्म नहीं हुआ मूलधन, दो पर केस
रुपये उधार दिये और खाली चेक साइन कराकर रख लिये
उज्जैन:सूदखोरों का आतंक शहर में कैसे फैला है इसका उदाहरण इस बात से मिलता है कि फर्नीचर व्यवसायी ने 3 लाख रुपये ऊंचे ब्याज पर उधार लिये, बदले में कई गुना रुपए लौटाये फिर भी मूलधन खत्म नहीं हुआ। ऐसे ही एक अन्य मामले की शिकायत भी माधव नगर थाने पहुंची। दोनों मामलों में माधव नगर पुलिस ने सूदखोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया मोहनलाल पिता शंकरलाल विश्वकर्मा निवासी पंवासा ने 25 जनवरी 16 से 20 जून 20 के बीच गोपाल चिंचाणी निवासी महाश्वेता नगर से 3 लाख रुपये उधार लिये। इसके एवज में मोहनलाल ने गोपाल चिंचाणी को दो खाली चैक साइन करके दिये थे। मोहनलाल ने 3 लाख के बदले गोपाल चिंचाणी को कई गुना रुपये लौटा दिये बावजूद इसके मूलधन खत्म नहीं हुआ। गोपाल चिंचाणी खाली चैक बाउंस कराकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी देता रहा। इससे प्रताडि़त होकर मोहनलाल ने माधव नगर थाने में गोपाल चिंचाणी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया। ऐसे ही फिरोज पठान पिता रजक पठान निवासी कंचनपुरा मक्सीरोड़ ने हेमेन्द्र सिंह चंद्रावत निवासी शास्त्री नगर के खिलाफ ऋणियों का संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कराया।