- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
- भस्म आरती: मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार, तिल्ली के लड्डू से सजा महाकाल का भोग !
- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
उद्योगपति आनंद बांगड़ की देशभर में फैली कंपनियों और घर पर इनकम टैक्स का छापा
उज्जैन । शहर के जाने माने उद्योगपति और बिजऩेस टाइकून आनंद बांगड़ के घर, संस्थानों, बिजऩेस पार्टनर्स और उनसे जुड़े अहम लोगों के घरों पर आज सुबह 8 बजे इन्कमटैक्स विभाग की टीम ने दबिश दी।
विभाग ने उनके देश भर के विभिन्न जगहों पर फैले सभी संस्थानों, फैक्ट्रियों और उनसे जुड़े लोगों के घरों पर एक साथ छापा मारा। आनंद बांगड़ पीपुल्स पैकेजिंग, व्यंकटेश करोगेटेड, श्रीजी पैकेजिंग सहित दो दर्जन से अधिक कंपनियों के कर्ता-धर्ता हैं जिसमे करोगेटेड बॉक्सेस और प्लास्टिक बॉटल बनाई जाती है। कम समय में ही बांगड़ ने अपने व्यापार का व्यापक विस्तार किया है। इसलिए बहुत समय से वे इन्कमटैक्स और अन्य विभागों के रडार पर थे। इसी के चलते इन्कमटैक्स विभाग ने पुलिस बल के साथ आज सुबह उज्जैन में देवास रोड स्थित उनके निवास, उद्योगपुरी स्थित फैक्ट्रियों सहित उनसे जुड़े तमाम लोगों के यहाँ एक साथ दबिश दी। सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई इन्कमटैक्स विभाग को बांगड़ के विरुद्ध लगातार मिल रही शिकायतों और उनके द्वारा भरे जाने वाले इन्कमटैक्स रिटर्न में पाई गई अनियमितताओं के आधार पर की गई है।
कार्रवाई में जबलपुर, रायपुर, भोपाल और इंदौर
के आयकर विभाग के अधिकारी शामिल है। समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी इस संबंध में अधिकारियों ने अधिकारिक जानकारी देने से इंकार कर दिया। कार्रवाई से पूरे शहर के व्यापारी जगत में हडक़ंप मच गया है।
देश भर में फैला है कारोबार, अकेले उज्जैन में दो दर्जन से अधिक कम्पनियां
आनंद बांगड़ ने बहुत ही कम समय में पूरे देश भर में अपना कारोबार फैलाया है। उज्जैन के अलावा पीथमपुर, मंडीदीप, कोटा, भवानी मंडी, बद्दी, हैदराबाद, गोवा सहित देश के अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में उनका व्यापार फैला है। भारत के अतिरिक्त विदेशों में भी इनके माल की सप्लाई होती है और वहां स्थित कुछ फैक्ट्रियों में भी इनकी हिस्सेदारी है।
सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में सबसे अग्रणी
सूत्रों की माने तो केन्द्र सरकार और मध्यप्रदेश सरकार द्वारा उद्योगों के विस्तार के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ उठाने में भी बांगड़ सबसे आगे हैं। इन योजनाओं से बांगड़ के कई कारोबार लाभान्वित हुए हैं। किस योजना का लाभ किस तरह उठाना है और सरकार द्वारा व्यापार को बढ़ावा देने के लिए दी जाने वाली सुविधाओं को कैसे प्राप्त करना है, इसमे भी बांगड़ को महारत हासिल है।
बांगड़ पूर्व में भी रहे हैं चर्चाओं में…
बांगड़, उनके कारोबार और उनसे जुड़े लोगों का पूर्व में भी कई विवादों में नाम सामने आया है। मक्सी रोड स्थित श्री सिंथेटिक्स की जमीन भी बांगड़ अपने प्रभाव से औने पौने दामों पर खरीदना चाहते थे, यह डील लग भाग फाइनल भी हो गई थी परन्तु आपत्ति आने पर और मीडिया में इसका खुलासा होने से प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए डील कैंसिल करवा दी। सेल्स टैक्स और इन्कमटैक्स की टीम पहले भी कई बार उनके यहाँ जांच के लिए पहुंची है।
बिजनेस पार्टनर विष्णु जाजू के घर पर भी छापा
बांगड़ के व्यापार में शहर के कई बड़े लोग जुड़े हैं, जो उनके यहाँ या तो कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं या बिजऩेस पार्टनर है। ऐसे ही उनके पार्टनर और चार्टर्ड अकाउंटेंट विष्णु जाजू के शिवाजी पार्क स्थित घर पर भी टीम ने सुबह छापा मारा। विष्णु जाजू आनंद बांगड़ के करीबी लोगों में माने जाते हैं और सभी कंपनियों के एकाउंट्स से जुड़े सभी कार्यों में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।