- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
- भस्म आरती: मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार, तिल्ली के लड्डू से सजा महाकाल का भोग !
- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
एक एएसआई, चार जवानों के सामने दंपत्ति को कुचलकर निकला ट्रक
सवा घंटे तड़पे, तोड़ा दम
लापरवाही की हदें पार, ठेकेदार, स्मार्ट सिटी अफसर, नानाखेड़ा थाना और ट्रैफिक पुलिस भी गुनहगार
उज्जैन। महामृत्युंजय द्वार इंदौर रोड पर ट्रैफिक थाने के एक एएसआई, 4 ट्रैफिक जवानों की ड्यूटी इसिलए लगाई गई कि चौराहे पर निर्माण कार्य के चलते एक रोड को बंद कर दूसरे रोड़ पर आने और जाने वाले वाहनों का आवागमन कराया जा रहा था। बीती शाम 6 बजे मोटर सायकल पर दंपत्ति इंदौर में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। लालगेट से करीब 150 मीटर दूर स्थित दीप्ति विहार कॉलोनी के गेट के सामने मेन रोड पर सामने से आ रहे ट्रक ने मोटर सायकल दंपत्ति को कुचल दिया।
दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग निकला। दंपत्ति सवा घंटे तक सड़क पर तड़पते रहे, लोग एम्बुलेंस, पुलिस को फोन लगाते रहे उसके बाद शवों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। असंवेदनशीलता की हद तो जब हो गई कि सुबह 10 बजे तक नानाखेड़ा थाने के अफसर शवों का पीएम कराने तक नहीं पहुंचे।
मोहन सिंह पिता मलखान सिंह 65 वर्ष निवासी न्यू इंदिरा नगर नीलगंगा अपनी पत्नी सुमित्राबाई के साथ मोटरसायकल पर इंदौर के लिए निकले थे। महामृत्युजय द्वार से इंजीनियरिंग कॉलेज की ओर जाने वाला मार्ग निर्माण कार्य की वजह से बंद था। इसी सड़क पर दोतरफा टै्रफिक था। दंपत्ति ने इसी रोड से दीप्ति विहार तक पहुंचे तभी सामने से आ रहे ट्रक चालक ने दंपत्ति को कुचल दिया।
घटना के चश्मदीद ने बताया-साइड नहीं देता तो ट्रक मुझ पर चढ़ा देता
मोहनसिंह कुशवाह के वाहन के पीछे चल रहे प्रत्यक्षदर्शी जम्बू जैन ने बताया कि आगे चल रहे दंपत्ति के वाहन की स्पीड सामान्य थी। सामने से ट्रक तेज रफ्तार आ रहा था। जैसे ही ट्रक चालक साइड में चल रहे दंपत्ति के वाहन को टक्कर मारी मैंने अपना वाहन रोक लिया नहीं तो ट्रक चालक मुझ पर ही वाहन चढ़ा देता। जम्बू जैन के अनुसार दंपत्ति को कुचलने के बाद ट्रक चालक लालगेट की तरफ वाहन लेकर भागा। मौके पर भीड़ लगने के बाद सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। मौके पर मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस, पुलिस, डायल 100 को फोन लगाये। पति पत्नी के शरीर ऐसे कुचले थे कि किसी व्यक्ति की उन्हें उठाने की हिम्मत तक नहीं हुई। जम्बू जैन के अनुसार सभी दूर फोन लगाने के करीब सवा घंटे बाद एम्बुलेंस यहां आई तब तक मोहन सिंह की मृत्यु हो चुकी थी।
दर्दनाक हादसा:बेकाबू ट्रक ने पैदल यात्रियों को रौंदा, 53 लोगों की मौत
बिजली गुल, संकेतक भी नहीं कैसे बचें लोग
निर्माण कार्य के चलते इंदौर रोड को लालगेट से डायवर्ट किया गया है लेकिन ठेकेदार या पुलिस द्वारा इसको लेकर संकेतक नहीं लगाये गये हैं जिस कारण वाहन चालक भ्रमित हो रहे हैं। खास बात यह कि रात के समय इस मार्ग से दो पहिया वाहन चालक अपनी जान हथेली में रखकर गुजरते हैं क्योंकि अधिकांश स्ट्रीट लाईटें बंद हैं। इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर लगे हाईमास्ट भी बंद हैं।
एक माह से चल रहा निर्माण, अब तक हो चुके 6 से अधिक एक्सीडेंट
भैया यहां तो दिन भर एक्सीडेंट होते हैं। दोनों तरफ से वाहनों के आने जाने से दुर्घटनाएं हो रही हैं। एक महीने से अधिक समय हो गया। निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ। कई लोग हाथ पैर तुड़वा चुके हैं।-सजनबाई, दीप्ति विहार
हम तो सर्विस रोड का उपयोग आवागमन के लिये कर रहे हैं। रोज एक्सीडेंट होने की जानकारी मिलती है। चौराहे पर निर्माण कार्य की वजह से ट्रैफिक डायवर्ट तो कर दिया लेकिन वाहन चालकों की सुरक्षा के उपाय नहीं किये।-अनिल शर्मा, दीप्ति विहार
पूरे शहर में निर्माण एजेंसियों ने मनमानी कर रखी है। स्मार्ट सिटी के नाम पर लोगों का जीना दूभर कर दिया है। पिछले दिनों टाटा कंपनी वालों ने खुदाई की तो गैस पाइप लाइन फोड़ दी और अब इस मार्ग पर लोगों को जान से हाथ धोनापड़ रहा है।-गोपाल सोनी, परमेश्वरी गार्डन
दंपत्ति को समय पर उपचार मिल जाता तो उनकी जान बच सकती थी। हम लोग वहीं खड़े थे, लेकिन लहूलुहान हालत देखकर किसी की हिम्मत नहीं हुई कि उन्हें उठाकर अस्पताल पहुंचा पाएं। पुलिस भी देर से पहुंची। इस रोड पर आये दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं।-संजय भावसार, दीप्ति विहार
हमारे ट्रैफिक पाइंट लग रहे हैं- डीएसपी
रोड डायवर्ट किया है, वाहन चालकों की सुरक्षा के क्या उपाय किये हैं?
हमारा ट्रैफिक पाइंट लग रहा है। कल शाम को भी ट्रैफिक पाइंट लगा था।
कितनी बजे कौन लोग ड्यूटी कर रहे थे?
थाने के एएसआई चंदेल और 4 जवान लालगेट पाइंट पर ड्यूटी कर रहे थे।
एक्सीडेंट कर भाग रहे ट्रक चालक को रोकने या पकडऩे की कोशिश नहीं की?
ट्रैफिक थाने के लोग यातायात व्यवस्था संभाल रहे थे। उन्हीं ने एक्सीडेंट के बाद वाहनों की कतार लगने पर यातायात डायवर्ट किया।
जैसा कि सुरेन्द्र पाल सिंह राठौर, डीएसपी यातायात ने बताया
लालगेट चौराहे पर निर्माण कार्य होने के कारण रोड की एक साइड बंद है। रोड डायवर्ट होने के कारण चौराहे पर यातायात थाने का पाइंट लगाया गया है। यातायात डीएसपी को हिदायत दी जायेगी।
सत्येन्द्र शुक्ल, पुलिस अधीक्षक