एक ही दंपत्ति के साथ दो वारदात, सुबह ठगी और शाम को चोरी

उज्जैन। इटारसी से उज्जैन दर्शन करने आए एक ही दंपत्ति के साथ एक दिन में ठगी और चोरी की वारदात हो गई।
जानकारी के मुताबिक गोपाल पिता एसपी रेड्डी निवासी इटारसी अपनी पत्नी रश्मि रावत जो पुलिस में पदस्थ हैं, के साथ दो दिन पहले उज्जैन दर्शन करने आये थे। दंपत्ति ने महाकाल के दर्शन किये और दूसरे दिन ओंकारेश्वर जाने के लिये ट्रेवल्स संचालक से चौपहिया वाहन किराये पर लेने की बात की।

2400 रुपये में ओंकारेश्वर दर्शन के बाद इंदौर में रिश्तेदार के यहां होते हुए उज्जैन लौटने की बात तय हुई। दंपत्ति ओंकारेश्वर गये और लौटते समय ड्रायवर से टवेरा इंदौर ले जाने को कहा तो उसने अलग से 500 रुपये मांगे। उन्होंने अतिरिक्त रुपये देने के लिये भी हां कर दी लेकिन ड्रायवर इंदौर नहीं गया और सीधे उज्जैन आ गया और दंपत्ति से 2900 रुपये किराये के मांगे। जब गोपाल ने इसका विरोध किया तो ड्रायवर विवाद करने लगा। मामला महाकाल थाने पहुंचा।

यहां टीआई ने ट्रेवल्स संचालक और ड्रायवर को बुलाया। दोनों पक्षों में समझौता कराया व थाने से रवाना कर दिया। इसी दिन शाम को गोपाल और उनकी पत्नी हरसिद्धि मंदिर पहुंचे। मंदिर में लगी बैंच पर दोनों बैठे और लौटने से पहले बाहर से मां के दर्शन करने गए। इस दौरान उन्होंने अपना बैग बेंच पर ही छोड़ दिया।

तभी एक बालक आया और बेंच पर रखा बैग उठाकर चला गया जिसमें करीब दो हजार रु. का सामान रखा था। गोपाल ने मंदिर के सीसीटीवी फुटेज चैक किये जिसमें एक बालक बैग ले जाते दिखाई दिया। गोपाल फिर महाकाल थाने गया। टीआई ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखने के बाद बालक की तलाश कराई। उसकी मां सहित थाने लाये। सुबह बालक की मां ने थाने में दंपत्ति को एक हजार रु. वापस कर दिये लेकिन पुलिस ने इस मामले में भी न तो प्रकरण दर्ज किया और न ही बाल चोर पर कोई कार्रवाई की।

हम तो उज्जैन आकर परेशान हो गए
गोपाल व रश्मि ने बताया उज्जैन आने से लेकर अब तक एक के बाद एक हो रही ठगी व चोरी की घटना से परेशान हो गये। वापसी का रिजर्वेशन तक कैंसिल कराना पड़ा। अब शायद ही कभी यहां आएं।

Leave a Comment