एमआर-5 के कचरा कलेक्शन सेंटर पर खड़े वाहनों से 15 बैटरियां चोरी

ड्यूटी करने वाला गार्ड छुट्टी पर था, कैमरे में दिखे दो बदमाश

उज्जैन। एमआर-5 स्थित कचरा कलेक्शन सेंटर पर खड़े कचरा कलेक्शन वाहनों में से बीती रात 15 बैटरियां अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गये। खास बात यह कि रात में ड्यूटी करने वाला गार्ड छुट्टी पर था। दो बदमाश यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में बाइक पर बैटरी ले जाते हुए दिखे हैं जिसकी शिकायत चिमनगंज थाने में दर्ज कराई गई।

एमआर-5 मक्सीरोड़ बायपास स्थित कचरा कलेक्शन सेंटर पर रात के समय करीब 70 कचरा कलेक्शन वाहन खड़े होते हैं। रविवार रात यहां ड्यूटी करने वाला गार्ड शादी में जाने के कारण छुट्टी पर था। इसी का फायदा उठाते हुए अज्ञात बदमाशों ने ग्राउण्ड में खड़े 15 वाहनों की बैटरियां चोरी कर लीं। सुबह करीब 5.30 बजे ड्रायवर वाहन लेने यहां आये तो वाहन स्टार्ट नहीं हुए। चैक किया तो वाहनों में बैटरी नहीं थीं जिसकी सूचना ग्लोबल वेस्ट मैनेजमेंट प्रा.लि. के मैनेजर पारस जैन, इंचार्ज मघाराम को दी गई। उक्त दोनों लोग यहां पहुंचे जिसके बाद चिमनगंज थाने में बैटरी चोरी का शिकायती आवेदन दिया।

तीन बार में ले गये बैटरियां
कचरा कलेक्शन सेंटर पर मौजूद सोनू मालवीय ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे चैक किये जिसमें घटना रात 12.15 से 2 बजे के बीच की सामने आई है। बाइक पर दो बदमाश दिखे हैं जो तीन बार में बैटरियां चोरी कर ले गये। एक व्यक्ति दूर खड़ा भी कैमरे में दिख रहा है। लाईट कम होने के कारण तस्वीरें स्पष्ट नहीं हो रहीं।]

रंगे हाथों पकड़ा था चोर को… जो छूटकर भाग गया
यहां काम करने वाले ड्रायवरों ने बताया कि दो माह पहले भी एक चोर को बैटरी चुराते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। उसे थाने लेकर जाते उससे पहले छूटकर मोटर सायकल से भाग गया था। बाद में पता चला कि वह गोपालपुरा का रहने वाला था।

नई बैटरियों का आर्डर दिया: कचरा कलेक्शन वाहन सुबह से शाम तक वार्डों में पहुंचकर प्रतिदिन घरों से कचरा कलेक्शन करते हैं। 15 वाहनों की बैटरियां चोरी होने के कारण कचरा कलेक्शन काम प्रभावित न हों इसके लिये नई बैटरियों का आर्डर दिया है, दोपहर तक फिर से वाहन वार्डों में पहुंचेंगे।

 

Leave a Comment