एमपी में कोरोना वायरस की एंट्री: दो संदिग्ध मरीज मिले, 14 दिन पहले चीन से लौटा था युवक

मध्यप्रदेश में कोराना वायरस के संदिग्ध मरीज मिले हैं।
उज्जैन. मध्यप्रदेश में कोराना वायरस के संदिग्ध मरीज मिले हैं। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मारीज मिले हैं। उन्हें माधवनगर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पीड़ित मां-बेटे सर्दी जुकाम ले ग्रसित हैं। इलाज कर रहे डॉक्टर को जब चीन से आने की जानकारी लगी तो उन्होंने वायरस की चपेट में होने की आशंका से उसे विशेष स्वाइन फ्लू वार्ड में भर्ती कराया गया है। कोरोना वायरस के बचाव के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी अलर्ट जारी किया है।
सीएमएचओ डॉ महावीर खंडेलवाल ने बताया कि संदिग्ध युवक चीन के बुहान शहर में पढ़ाई कर रहा है। 13 जनवरी को वह उज्जैन लौटा। इसके बाद वो सर्दी-जुकाम से पीड़ित है। डॉक्टरों को आशंका है कि कहीं बेटे के संक्रमण के चलते मां भी तो इस चपेट में नहीं आ गई। बता दें कि युवक 14 दिन पहले चीन के वुहान से लौटा है।
अपने आप को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए:
v @WHO pic.twitter.com/Ksmk5ABeaV
— UNHindi (@UNinHindi) January 22, 2020
चीन में 100 लोगों की मौत
चीन में कोरोना वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है। चीन में कोरोना वायरस के 1300 नए मामले सामने आए हैं। चीन का वुहान इस वायरस से सबसे ज्यादा ग्रसित है।
कोरोना वायरस के लक्षण
कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण के रूप में सिरदर्द, नाक बहना, खांसी आना, गले में खराश होना, बुखार आना, बार-बार अस्वस्थता होना, छींक आना, थकान महसूस करने के साथ-साथ, निमोनिया, फेफड़ों में सूजन हैं।
चीन से भारतीयों को निकालने की तैयारी
कोरोना वायरस से प्रभावित चीन के हुब्रेई प्रांत की राजधानी वुहान में फंसे भारतीयों को निकालने की तैयारियां की जा रही है। इसके लिए एयर इंडिया का एक विमान तैयार रखा है। एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस की आशंका के कारण वुहान से भारतीयों को निकालने के लिए एयर इंडिया का बोइंग-747 तैयार रखा गया है। फिलहाल इस मामले में सरकार के फैसले का इंतजार किया जा रहा है।