ए-ग्रेड विक्रम विवि के बदतर हालात: शिक्षकों ने भी मान लिया कि व्यवस्था तो सुधरेगी नहीं, टूटे बोर्ड पर पढ़ाया लाभ-हानि का अकाउंट

उज्जैन | विक्रम विश्वविद्यालय की कॉमर्स अध्ययनशाला की यह तस्वीर विश्वविद्यालय की व्यवस्था आैर हालात खुद बयां कर रही है। जबकि विश्वविद्यालय को ए-ग्रेड का तमगा मिला हुआ है। जी हां, आपने ठीक पढ़ा। यह ए-ग्रेड विश्वविद्यालय ही है लेकिन हालात सी-ग्रेड से भी बदतर हैं। कॉमर्स अध्ययनशाला की कक्षा में लगा यह बोर्ड आधा टूट चुका है। इसे सुधारा नहीं गया तो शिक्षकों ने भी मान लिया कि व्यवस्था तो नहीं सुधरेगी, इसलिए टूटे हुए बोर्ड पर ही एकाउंटिंग विषय में ट्रेडिंग एंड प्रॉफिट एंड लॉस एकाउंट आैर बैलेंस शीट बनाकर विद्यार्थियों को पढ़ा दिया। जबकि इसी डिपार्टमेंट में सबसे अधिक 756 विद्यार्थी पढ़ते हैं।

Leave a Comment