- एडीएम अनुकूल जैन बने महाकाल मंदिर प्रशासक, पहले भी संभाल चुके हैं जिम्मेदारी; शासन का आदेश आने तक देखेंगे कार्य ...
- भस्म आरती: महाकालेश्वर मंदिर में जयकारों के बीच हुई बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती, राजा स्वरूप में किया गया भगवान का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
ऑक्सीजन की किल्लत:निजी अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म हुई तो स्टाफ के हाथ-पैर फूले
उज्जैन के आरडी गार्डी अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म हुई तो स्टाफ के हाथ-पैर फूल गए। प्रशासन को इसकी जानकारी दी तो ताबड़तोड़ ऑक्सीजन की व्यवस्था कर दी गई। इसके बाद अस्पताल के डीन ने कहा कि सरकार हमारे बकाया 19 करोड़ रुपए का भुगतान नहीं कर रही है। इस वजह से अस्पताल चलाने में ही दिक्कत हो रही है।
सरकार दावा कर रही है कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी नहीं है लेकिन हकीकत में व्यवस्थाएं बदहाल है। आरडी गार्डी के डीन एमके राठौर ने कहा कि ऑक्सीजन की भारी कमी है। जबकि रोजाना सीएम ने प्रदेश में ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित नहीं होने के लिए कहा था। वहीं माधव नगर अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी सें हुई मौत के मामले में उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा था कि हमारे पास पर्याप्त ऑक्सीजन है। किसी की भी मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई है। डीन ने बताया कि आज सुबह हमारे स्टाफ की ऑक्सीजन की कमी के चलते सांसे फूल गई थी। सुबह 4 .30 बजे ऑक्सीजन खत्म होने का अलार्म बजा जिसके बाद अपर कलेकटर सहित अन्य अफसर भी आरडी गार्डी अस्पताल आए। उन्होंने ऑक्सीजन की व्यवस्था की और 50 सिलेंडर मंगाए गए। यह व्यवस्था नहीं होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल लिमिटेड रिसोर्सेस से अस्पताल चल रहा है और हमारे डॉक्टर रोजाना डर के साये में काम कर रहे है। आरडी गार्डी के डीन एमके राठौर ने आरोप लगाया है कि सरकार ने उनके अस्पताल की बकाया राशि 19 करोड़ रुपए रोक कर रखी है, जिसका भुगतान अभी तक नहीं किया। इसके कारण अस्पताल प्रबंधन पर कर्जा बढ़ रहा है। रोजाना अस्पताल के खर्चे में 50 हजार रुपए की पीपीई किट, ढाई लाख रुपए रोज का ऑक्सीजन का खर्चे समेत डॉक्टर और अन्य स्टाफ के वेतन का भी खर्चा अस्पताल प्रबंधन को करना है। मार्च 2020 में हुए अनुबंध के आधार पर हर महीने राशि देना थी लेकिन अभी हालत यह है कि साल बीत जाने के बात भी 19 करोड़ बकाया है। कुल 200 बेड का अनुबंध है सरकार के साथ जिसमे 140 ऑक्सीजन वाले और बाकी 60 सामान्य बेड है।