- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
कंचनपुरा में चार मकानों में चोरी तीन मकान तो 25 मीटर दायरे में
इलाके में जितने घरों में चोरी हुई वे सभी शादी में गए थे या शादी के काम से बाहर गए थे। चोरों के लिए शादी का सीजन मुफीद बन गया है। सूना घर देख चोरों ने ताले चटका दिए। एक साथ आसपास के ही घरों में वारदात होने से पुलिस का अनुमान है, चोरों की गैंग सक्रिय है। अब सूना घर छोड़ना चोरों को न्यौता देने जैसा हो गया। पुलिस चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
बेटी की शादी की पत्रिका बांटने गए,घर साफ कर दिया
गली नंबर छह निवासी कन्हैयालाल की बेटी की 11 मई को शादी है। वह पत्रिका बांटने के लिए इंदौर गए हैं। रविवार को बहू और बेटी घर पर थी। इसलिए उन्हें बड़ी बेटी के घर लक्ष्मीनगर भेज दिया था। इधर, चोरों ने घर के मेनगेट पर ताला लगा देखा। रात में ताला तोड़कर घुस गए। आलमारी का लॉकर तोड़कर बेटी के बनवाए गए गहने और 19 हजार नकदी चोरी कर ली। कन्हैयालाल की बहू ने बताया कि सोमवार सुबह जब घर आए तो देखा कि दरवाजा खुला है। पड़ाेसियों से पूछा ताे पता चला कि चोरी हुई है।
कन्हैयालाल के घर चोरी के बाद बिखरा सामान बटोरती बेटी।
ठेकेदार का परिवार शादी में
गया, चोरों ने हाथ साफ किया
कन्हैयालाल के घर के ठीक सामने बीएसएनएल ठेकेदार कमल किशाेर मालवीय का घर है। वह भी परिवार सहित 28 अप्रैल को सारंगपुर शादी में गए थे। सोमवार सुबह लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा है। अंदर कमरे में सामान बिखरा है। अलमारी खुली है। उसमें रखी 10 हजार नकदी और सोने की चेन, लॉकेट और चांदी की पायल गायब है।
एक हजार नकदी चोरी
कन्हैया और कमल किशोर के घर से 10 कदम की दूरी पर सैलून संचालक मुरलीधर वर्मा का घर है। वह प|ी के साथ शाजापुर में रहने वाले रिश्तेदार के घर शादी में गए थे। सोमवार सुबह उनके घर का भी ताला टूटा मिला। आलमारी में रखी एक हजार नकदी भी चोरों ने नहीं छोड़ी।
ट्रैवल्स संचालक के घर भी चोरी
कंचनपुरा गली नंबर पांच में रहने वाले टूर एंड ट्रैवल्स संचालक दिनेश रायकवार 27 अप्रैल की शाम परिवार सहित राजगढ़ शादी समारोह में गए हैं। चोरों ने उनके घर को भी निशाना बनाया। दिनेश के भतीजे योगेश ने बताया कि पड़ोस में रहने वालों ने देखा कि मेनगेट खुला है। लोगों को लगा कि परिवार शादी से लौट आया है। एक ने आवाज लगाई। जब कोई जवाब नहीं मिला तो घर में घुसे। बाहर ही ताला और नकुचा टूटा मिला। अंदर सामान बिखरा था। योगेश ने बताया कि चाचा के आने के बाद ही चोरी गए माल की जानकारी मिल पाएगी।