- फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा के साथ श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंची, शिव जाप कर करीब आधे घंटे तक भगवान महाकाल की आराधना की।
- 66वें अखिल भारतीय कालिदास समारोह का समापन आज: एक सांस्कृतिक गौरव; उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार और मंत्री चैतन्य काश्यप होंगे शामिल, 10 कलाकारों को किया जाएगा सम्मानित
- भस्म आरती: चंद्र के साथ त्रिशूल त्रिपुण्ड से राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, चारों ओर गूंजे जय श्री महाकाल के जयकारे
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, धारण की शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला
- भगवान महाकाल को दान में आई अनोखी भेंट! भक्त ने गुप्त दान में चढ़ाई अमेरिकी डॉलर की माला, तीन फीट लंबी माला में है 200 से अधिक अमेरिकन डॉलर के नोट
कर्ज माफ नहीं किया तो 11वें दिन बदल जाएगा कांग्रेस का CM-राहुल गांधी
उज्जैन। मध्य प्रदेश चुनाव के लिए प्रचार करने उज्जैन पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने इस दौरान एक बड़ा ऐलान भी किया, राहुल ने कहा कि अगर उनकी सरकार मध्य प्रदेश में बनती है तो वह 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ करेंगे.
राहुल गांधी ने यहां तक कहा कि अगर 10 दिन में मुख्यमंत्री ने कर्ज माफ नहीं किया, तो 11वें दिन वह मुख्यमंत्री को बदल देंगे. 11वें दिन हम दूसरा मुख्यमंत्री लाएंगे और वह किसानों का कर्ज माफ करेगा.
राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश में एक गरीब महिला जो बिल के पैसे नहीं दे पाई, तो सरकार उसे पकड़कर जेल में डाल देती है. लेकिन इतने लोग हजारों करोड़ रुपये लेकर देश छोड़कर भाग गए ये लोग कुछ नहीं कर पाए.
कांग्रेस अध्यक्ष बोले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेहुल चोकसी, विजय माल्या और नीरव मोदी को भाई कहते हैं. लेकिन हमारे लिए गरीब महिला बहन है. मोदी सरकार ने अमीरों का 3.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया, लेकिन गरीबों के लिए कुछ नहीं किया.
वित्त मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विजय माल्या देश छोड़ने से पहले वित्त मंत्री से मिलता है. उन्होंने कहा कि मेहुल चोकसी ने अरुण जेटली की बेटी के अकाउंट में पैसे डलवाए. बीजेपी और संघ वाले देश के गरीबों की जेब से पैसा निकाल कर अमीरों को दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये कर शिप्रा नदी की सफाई की है, लेकिन शिप्रा नदी का पानी पीने लायक नहीं है. अगर किसी मंत्री को पानी पिला दिया, तो मंत्री ही बेहोश हो जाएगा.
राहुल गांधी बोले कि अगर आप पकोड़े तलोगे, तो भी बीजेपी वाले आपके पैसे ले जाएंगे. ये लोग आपका तेल और पकोड़े दोनों ही ले जाएंगे. आपको बता दें कि राहुल गांधी ने इस रैली को संबोधित करने से पहले उज्जैन के महाकाल मंदिर में पूजा की. रैली के दौरान भी वह माथे पर तिलक-टीका लगाए हुए दिखे.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी वाले धर्म की बात करते हैं, लेकिन इन लोगों का धर्म ही भ्रष्टाचार है. उन्होंने कहा कि आज हर जगह Made In China लिखा हुआ है, यहां तक की टेक्सटाइल इंडस्ट्री में Made In Bangladesh आगे निकल गया है.
उन्होंने कहा कि शिवराज चौहान जहां भी जाते हैं घोषणा करते हैं, 20,000 घोषणाएं की मगर यहां की टेक्सटाइल इंस्डस्ट्री को ख़त्म कर दिया. राहुल ने कहा कि बीजेपी वाले पूरे दिन उल्टी-सीधी बात करते हैं, लेकिन काम की बात कोई नहीं करता है. बीजेपी वाले किसानों पर गोली चलाकर जेल में डाल देते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि OROP पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठ बोलते हैं. इन लोगों ने जम्मू-कश्मीर को जला दिया.
‘चौकीदार चोर है’
राफेल मामले पर राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30,000 करोड़ रुपये अनिल अंबानी की जेब में डाले. उन्होंने HAL से कॉन्ट्रैक्ट छीन कर अपने दोस्त अनिल अंबानी को दे दिया, उनकी कंपनी के पास विमान बनाने का कोई अनुभव नहीं है. इस दौरान राहुल गांधी ने रैली में ‘चौकीदार चोर है’ के नारे भी लगवाए.