- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
कलेक्टर द्वारा नर्मदा-झाबुआ ग्रामीण बैंक की नवीन शाखा का शुभारम्भ
नर्मदा-झाबुआ ग्रामीण बैंक इन्दौर की नवीन शाखा का शुभारम्भ क्षीर सागर में कलेक्टर संकेत भोंडवे के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर ने बैंक की प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि बैंक का ग्रामीण अंचलों में बहुत अच्छा नेटवर्क है। आने वाले समय में कैशलेस बैंकिंग हो जायेगी, क्योंकि हमारे देश में तेज गति से ई-गवर्नेंस शुरू हो चुका है। बैंकें ग्राहकों के साथ ही साथ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं में हितग्राहियों को भी तेज गति से ऋण स्वीकृत करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं।
कलेक्टर भोंडवे ने कहा कि बैंकों के द्वारा शासन के द्वारा दी जाने वाली समग्र पेंशन का भुगतान भी बैंकों के माध्यम से हो रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बैंकों के द्वारा और बेहतर सुविधाएं देंगे। बैंक ग्राहकों से ही चलती है, इसलिये ग्राहक भी लिये जाने वाले ऋण का समय पर अदायगी करें। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा प्रतिमाह डीएलसीसी की बैठक ली जायेगी। बैंक में जमा किया जाने वाला पैसा सुरक्षित रहता है। शासन की जितनी भी प्रायोजित योजनाएं हैं और बैंकों को दिये गये लक्ष्य की पूर्ति समय पर करने का भी बैंकों से आग्रह किया।
अतिथियों के द्वारा नर्मदा-झाबुआ ग्रामीण बैंक की नवीन शाखा एवं अन्य शाखाओं के द्वारा आदर्श ऋणियों का सम्मान किया। कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, चारपहिया वाहन, सम्पत्ति विरूद्ध ऋण, दोपहिया वाहन, आवास क्रय ऋण, ई-रिक्शा आदि ऋण भी हितग्राहियों को स्वीकृत कर उन्हें सांकेतिक रूप से चाबी, बैंक ड्राफ्ट उपलब्ध कराये।