- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
- भस्म आरती: बाबा महाकाल के दिव्य श्रृंगार और भस्म आरती के साथ गूंजा "जय श्री महाकाल"
- 25 दिसंबर को रिलीज़ से पहले 'बेबी जॉन' की टीम ने मांगा बाबा महाकाल का आशीर्वाद! उज्जैन में महाकाल मंदिर पहुंचे वरुण धवन और टीम, भस्म आरती में हुए शामिल
कलेक्टर ने आने वाले पर्वों पर कानून व्यवस्था हेतु अधीनस्थ अधिकारियों की ड्यूटी लगाई
कलेक्टर व जिला दण्डाधिकारी संकेत भोंडवे ने आगामी दिनों में आने वाले पर्वों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी रोस्टर अनुसार नगर निगम कंट्रोल रूम पर लगाए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं। आवश्यकता पड़ने पर नगर निगम कंट्रोल रूम के फोन न. 0734-2535244 पर संपर्क किया जा सकता है।
आगामी 01 अक्टूबर को उपसंचालक मत्स विभाग एम.पी. पथरोलिया, कार्यपालन यंत्री भू-जल सर्वेक्षण विभाग सुधीर बलसरे और सहायक श्रम आयुक्त आशीश पालिवाल की ड्यूटी लगाई गई है। कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सीएन मिश्रा, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. एच.वी. त्रिवेदी व कार्यपालन मंत्री ऊर्जा विकास निगम पी.के. शांडिल्य की ड्यूटी 2 अक्टूबर को लगाई गई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंतव्यवसायी विकास निगम एम.एल.जाट की ड्यूटी 3 अक्टूबर को लगाई गई है। उक्त अधिकारियों के साथ उनके कार्यालय के सहायक ग्रेड तीन व एक-एक नगर सैनिक की ड्यूटी भी सहायता हेतु लगाई गई है।
उक्त अधिकारीगण को निर्देश दिए गए हैं कि ड्यूटी के दौरान पंजी का संधारण करें और इस पंजी में प्राप्त होने वाली सुचनाओं को अंकित करें तथा इनका निराकरण संबंधित विभागों से संपर्क कर कराना सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी किसी भी प्रकार की विशेष सूचना प्राप्त होने पर तत्काल जिला दण्डाधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी को सूचित करेंगे। सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी क्षितिज शर्मा होंगे।