कलेक्टर बोले- तय से ज्यादा किराया लेने वाले स्कूलों की मान्यता करेंगे समाप्त

कलेक्टर संकेत भोंडवे ने स्कूल संचालकों को समझाइश व चेतावनी दाेनों ही दी हैं। समझाइश यह कि वे प्रशासन द्वारा तय स्लैब के अनुसार ही स्कूली बसों का किराया अभिभावकों से लेवें। चेतावनी यह कि बगैर 60 फीसदी अभिभावकों व पालक शिक्षक संघ को भरोसे में लिए तय स्लैब से ज्यादा किराया लिया तो संबंधित स्कूल की मान्यता समाप्त करेंगे। उन्होंने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि जब सभी पक्षकारों के सामने बैठक में सबकुछ तय हो चुका है तो फिर क्यों कुछेक स्कूल संचालक अलग से मीटिंग करके विवाद की स्थिति पैदा करना चाह रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यदि एक अभिभावक ने भी किसी कि शिकायत कर दी तो वे कार्रवाई करने में देर नहीं करेंगे। गौरतलब है कि शहर में स्कूली बसों के किराए को लेकर शुरू से ही विवाद की स्थिति बनी हुई हैं। कलेक्टर भाेंडवे द्वारा दी गई इस व्यवस्था के बाद कुछ स्कूल संचालकों ने आपस में बैठक कर यह प्रेसनोट जारी किया कि वे प्रशासन द्वारा तय किराए में बसों का संचालन करने में असमर्थ हैं। ऐसे में अभिभावक स्वेच्छा से अपने बच्चों के परिवहन के लिए नया विकल्प तलाश ले। कलेक्टर भोंडवे ने स्कूल संचालकों के इसी निर्णय को लेकर इन्हें समझाइश व चेतावनी दी है।

Leave a Comment