कांग्रेस ने डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों पीपीई को किट दी

उज्जैन. वैश्विक महामारी में ड्यूटी देकर लोगों की जान की रक्षा कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से डॉक्टर सहित स्वास्थ्यकर्मियों को माधवनगर और जिला अस्पताल में में पीपीई किट प्रदान की गई। मीडिया प्रभारी विवेक सोनी ने बताया शहर अध्यक्ष महेश सोनी और वरिष्ठ नेता डॉ. बटुकशंकर जोशी द्वारा अहमदाबाद वस्त्र उद्योग अनुसंधान संस्थान द्वारा निर्मित पीपीई किट प्रदान की गई। कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र गोयल लालचंद भारती, शिव लशकरी आनंद मीणा, विजय यादव, इकबाल भाई, सुनील कछवाय, राकेश गिरजे, दीपक मित्तल, अंकित सोनी, बबलू पठान  उपस्थित थे

Leave a Comment