- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
कार्तिक मेला व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को जारी किए दिशा-निर्देश
उज्जैन में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्तिक मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।
मेले की व्यवस्थाओं के संबंध मे जारी आदेशों के अनुसार आयुक्त नगर पालिक निगम को मेला क्षेत्र में कंट्रोल रूम की स्थापना कर अधिकारी-कर्मचारियों की तैनाती, मेला क्षेत्र में प्रकाश, पेयजल व सफाई व्यवस्था के निर्देश दिये गये है। इसी तरह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अस्पतालों में उपचार व्यवस्था, एम्बुलेंस मय डॉक्टर, जीवन रक्षक औषधियों सहित चिकित्सा दलों की तैनाती, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को मेला क्षेत्र में विभागीय व्यवस्था, कमाण्डेन्ट होमगार्ड को पर्याप्त मात्रा में नावें, तैराक, लाइफ जैकेट के साथ होमगार्ड बल की तैनाती के निर्देश दिये गये हैं।
इसी प्रकार यातायात प्रभारी अधिकारी को पुलिस प्रशासन के साथ यातायात व्यवस्था, अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरण कंपनी को मेला क्षेत्र में सतत एवं सुरक्षित विद्युत आपूर्ति तथा संभागीय विद्युत निरीक्षक को कार्तिक मेला क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था का परीक्षण करके सुरक्षित विद्य़ुत व्यवस्था का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गये है। प्रशासक महाकालेश्वर मंदिर समिति को भी इस दौरान मंदिर में समुचित व्यवस्था के लिए निर्देश जारी गए हैं।