किटी पार्टी के नाम पर 50 लाख की ठगी के आरोपी दंपती को मोहाली से पकड़ा

उज्जैन । गोल्ड किटी पार्टी के नाम पर शहर की 130 महिलाओं से 50 लाख रुपए की ठगी करने वाले दंपती को उज्जैन पुलिस ने दिल्ली क्राइम ब्रांच की मदद से पंजाब के मोहाली के गांव धकोली स्थित घर से गिरफ्तार कर उज्जैन लाई है। दंपती ने उज्जैन सहित देवास और इंदौर में भी किटी पार्टी मेंबर बनाकर महिलाओं से लाखों की ठगी की है। इनके खिलाफ 9 अगस्त 2016 को महिलाओं ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
हरियाणा निवासी शिल्पी जिंदल व उसके पति ऋषि चौहान जून-जुलाई में उज्जैन आकर महिलाओं से मिले थे। उन्होंने किटी पार्टी स्कीम बताकर महिलाओं को मेंबर बनाया। इसके बाद होटल सुराना पैलेस और चावला में किटी पार्टी का दौर शुरू हो गया। प्रत्येक माह की निश्चित तारीख पर सुराना या चावला होटल में किटी होती थी। जिसमें रैमी, शिल्पी और ऋषि चौहान आते थे। 20 माह की किटी में प्रत्येक से दो हजार रुपए जमा करवाए जाते थे। 20 माह बाद मेंबर को उसकी पसंद की गोल्ड या डायमंड ज्वेलरी दी जाती थी। किटी पार्टी में जमा मेंबर की धनराशि को वे ले जाते थे। 27 जुलाई को इंदौर की होटल में किटी पार्टी आयोजित करना थी लेकिन उस दिन वे नहीं आए। महिलाओं ने फोन लगाया तो दाेनों का फोन बंद था। इसके बाद सुकृति अरोरा, रश्मि, महेंद्र, रचना भारील, नीता राॅय और पूनम जैन ने ऋषि और शिल्पी के खिलाफ माधवनगर थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ठग दंपत्ति की तलाश कर रही थी कि मुखबीर से सूचना मिली कि मोहाली में इसी तरह की किटी पार्टी बनाकर महिलाओं को मेंबर बनाया जा रहा है। माधवनगर टीआई एमएस परमार ने बताया टीम बनाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

बैंगलुरू में बांटे थे पर्चे
शिल्पी और ऋिष ने बैंगलुरू में भी ठगी की थी। वहां लोगों ने इनके पर्चे शहर में बंटवाए थे कि ये ठग हैं, इनसे सावधान रहें। दोनों ने अपने पते भी गलत लिखवाए थे। उज्जैन एसपी ने इनकी गिरफ्तारी पर इनाम भी घोषित किया था।

Leave a Comment