- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
किसी ने दूध तो किसी ने मसाले की जांच कराई, 131 में से 3 सैंपल मिलावटी
खाद्य एवं औषधि प्रशासन का शुद्धिकरण के लिए अभियान जारी है। जब भी आपके क्षेत्र में चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला (जांच करने वाला वाहन) आए तो उसमें खाद्य पदार्थों की जांच जरूर करवाएं। चलित प्रयोगशाला में 131 उपभोक्ता दूध, दही, केक, मसाले, दाल, फल आदि की जांचें करवा चुके हैं। इनमें से तीन में मिलावट पाई गई है।
देश के 150 शहरों में इट राइट चैलेंज चलाया जा रहा है। अब तक खाद्य सामग्रियों के कुल 552 सैंपलों की जांच मौके पर की जा चुकी है। इनमें से 421 नमूने खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीमों ने दुकानों से लिए थे। इनमें से 14 मिलावटी व मिथ्या छाप पाए गए हैं, जबकि बुधवार तक 131 नमूनों की जांच स्वयं उपभोक्ताओं ने आगे आकर करवाई है।
प्रति सैंपल की जांच का शुल्क 10 रुपए होने से यह उपभोक्ताओं को महंगा भी नहीं लगता है। बुधवार को ट्रेजर बाजार के सामने जब जांच के लिए यह वाहन पहुंचा तो यहां शिवांश कॉलोनी निवासी शंकर सिंह परिहार तेल, बेसन, मेदा, घी, मिर्च, हल्दी और मिठाई के सैंपल लेकर आए। आधे घंटे में उनके सभी सैंपलों की जांच हो गई। सभी सैंपल मानक स्तर के व सही पाए गए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी.एस. देवलिया ने बताया गुरुवार को इच्छुक व्यक्ति व उपभोक्ता खाद्य सामग्री की जांच भी करवा सकेंगे। जांच वाहन सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक क्षीरसागर रोड स्थित खाद्य एवं औषधि प्रशासन कार्यालय के बाहर खड़ा रहेगा। इसके बाद ये चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक हरिफाटक ब्रिज के समीप खड़ी रहेगी।