कुरैशी समाज के 95 जोड़े 23 को एक साथ पढ़ेंगे निकाह, आज हल्दी की रस्म

उज्जैन | कुरैशी समाज के 95 जोड़े 23 अप्रैल को एक साथ निकाह पढ़ेंगे। इससे पूर्व बुधवार शाम 7 बजे सामूहिक हल्दी की रस्म होगी। समाज अध्यक्ष शाकिर हुसैन खालवाला ने बताया मुख्यमंत्री निकाह योजना के तहत शहर में पहली बार इतने जोड़ों का विवाह मुस्लिम समुदाय में पहली बार हो रहा है। जमाअत (पंचायत) कुरैशयान कमेटी का सामूहिक निकाह सम्मेलन हम्मालवाड़ी स्थित कुरैशी बाग में होगा। सम्मेलन सफल बनाने का अनुरोध निजाम हाशमी, दिलशाद कुरैशी ने किया।

Leave a Comment