- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
- बसंत पंचमी पर महाकाल दरबार पीले रंग में सजा, आज से होली तक रोज अर्पित होगा गुलाल
- महाकाल मंदिर में गूंजा ‘जय श्री महाकाल’, भस्म आरती में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब; शेषनाग मुकुट और रजत मुण्ड माला में सजे बाबा महाकाल
- बसंत पंचमी पर वासंती रंग में रंगेगा महाकाल मंदिर, भस्म आरती से होगी शुरुआत; सांदीपनि आश्रम में भी होंगे विशेष धार्मिक आयोजन!
- वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और भस्म अर्पण के साथ साकार रूप में भगवान ने दिए दर्शन
कुलपति कार्यालय के पीछे कचरे में मिले गोपनीय दस्तावेज:2018 में एबीबीएस का पेपर लीक होने की नोटशीट भी मिली
विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय के पीछे कचरे के ढेर में विश्वविद्यालय के गोपनीय नोटशीट,आदेश व अन्य दस्तावेज मिलें है। सूचना के बाद कुलसचिव ने सभी दस्तावेज वापस कुलपति कार्यालय को दिए है। बताया गया कि जो कागज मिले हैं वह वर्ष 2018 में हुई एमबीबीएस की परीक्षा का प्रश्नपत्र आउट होने के मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा उस समय कार्यवाही के लिए चलाई गई नोटशीट व आदेश जैसे गोपनीय दस्तावेज है।
विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय के पीछे गुरूवार को गोपनीय दस्तावेज कचरे में पड़े होने की सूचना कुलसचिव डॉ. प्रशांत पौराणिक को मिली थी। वहां जाकर देखा तो कचरे में चार साल पहले वर्ष 2018 में हुई एमबीबीएस थर्ड प्रोफ पार्ट 1 का कम्युनिटी मेडिसीन के प्रश्नपत्र आउट होने संबंधी नोटशीट व आदेश थे। नोटशीट में लिखा है कि 25 अप्रैल 2018 को आयोजित होने वाला प्रश्नपत्र 24 अप्रैल को ई-मेल के माध्यम से छात्रों को भेजा गया था। शिकायत के आधार पर गोपनीय विभाग से नोटशीट चली थी। जिसमें कार्यवाही के लिए यह गोपनीय नोटशीट कुलपति तक पहुंची थी। इसके बाद आदेश जारी हुए थे। यही दस्तावेज अब चार साल बाद कचरे के ढेर तक पहुंच गए। दस्तावेज लेकर कुलसचिव डॉ. पौराणिक ने कुलपति कार्यालय के कर्मचारियों से जानकारी ली तो उन्होने अनभिज्ञता जाहिर कर दी। मामले में कुलसचिव डॉ. पौराणिक ने कहा सूचना मिली थी कचरे में गोपनीय कागज पड़े है। जाकर देखा तो गोपनीय नोटशीट, आदेश व अन्य कागज मिले है। पता कर रहे है कि गोपनीय कागज कचरे में किसने फैंके है। हालांकि पुराने दस्तावेज यदि अनुपयोगी होते है तो जलाया जाता है। इस तरह फैंके नही जाते है।