- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
- भस्म आरती: मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार, तिल्ली के लड्डू से सजा महाकाल का भोग !
- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
कुलपति कार्यालय के पीछे कचरे में मिले गोपनीय दस्तावेज:2018 में एबीबीएस का पेपर लीक होने की नोटशीट भी मिली
विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय के पीछे कचरे के ढेर में विश्वविद्यालय के गोपनीय नोटशीट,आदेश व अन्य दस्तावेज मिलें है। सूचना के बाद कुलसचिव ने सभी दस्तावेज वापस कुलपति कार्यालय को दिए है। बताया गया कि जो कागज मिले हैं वह वर्ष 2018 में हुई एमबीबीएस की परीक्षा का प्रश्नपत्र आउट होने के मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा उस समय कार्यवाही के लिए चलाई गई नोटशीट व आदेश जैसे गोपनीय दस्तावेज है।
विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय के पीछे गुरूवार को गोपनीय दस्तावेज कचरे में पड़े होने की सूचना कुलसचिव डॉ. प्रशांत पौराणिक को मिली थी। वहां जाकर देखा तो कचरे में चार साल पहले वर्ष 2018 में हुई एमबीबीएस थर्ड प्रोफ पार्ट 1 का कम्युनिटी मेडिसीन के प्रश्नपत्र आउट होने संबंधी नोटशीट व आदेश थे। नोटशीट में लिखा है कि 25 अप्रैल 2018 को आयोजित होने वाला प्रश्नपत्र 24 अप्रैल को ई-मेल के माध्यम से छात्रों को भेजा गया था। शिकायत के आधार पर गोपनीय विभाग से नोटशीट चली थी। जिसमें कार्यवाही के लिए यह गोपनीय नोटशीट कुलपति तक पहुंची थी। इसके बाद आदेश जारी हुए थे। यही दस्तावेज अब चार साल बाद कचरे के ढेर तक पहुंच गए। दस्तावेज लेकर कुलसचिव डॉ. पौराणिक ने कुलपति कार्यालय के कर्मचारियों से जानकारी ली तो उन्होने अनभिज्ञता जाहिर कर दी। मामले में कुलसचिव डॉ. पौराणिक ने कहा सूचना मिली थी कचरे में गोपनीय कागज पड़े है। जाकर देखा तो गोपनीय नोटशीट, आदेश व अन्य कागज मिले है। पता कर रहे है कि गोपनीय कागज कचरे में किसने फैंके है। हालांकि पुराने दस्तावेज यदि अनुपयोगी होते है तो जलाया जाता है। इस तरह फैंके नही जाते है।