- महाकाल के पट खुले, भस्म से हुआ दिव्य श्रृंगार: सभा मंडप में स्वस्ति वाचन के बाद घंटी बजाकर ली गई आज्ञा
- तराना में दो दिन हिंसा और तनाव के बाद हालात सामान्य: आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ में बसें-कारें जलीं, 19 गिरफ्तार; पुलिस तैनाती जारी
- 77वें गणतंत्र दिवस के लिए उज्जैन तैयार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव फहराएंगे तिरंगा, कार्तिक मेला ग्राउंड में पहली बार होगा जिला स्तरीय आयोजन
- महाकाल मंदिर में शनिवार तड़के खुले पट, भस्म आरती में साकार रूप में दिए बाबा ने दर्शन
- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
कैचमेंट एरिया में बारिश से गंभीर का लेवल 300 के पार
उज्जैन। पिछले दिनों से जारी बारिश के दौर से गंभीर बांध में तेजी से पानी की आवक हो रही है। बांध में 300 एमसीएफटी के ऊपर पानी एकत्रित हो चुका है और पानी की तेजी से आवक जारी है। इधर वैधशाला के मौसम प्रेक्षक ने बताया कि कुल 42 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
पिछले वर्ष अल्पवर्षा के कारण गंभीर बांध अपनी पूरी क्षमता से नहीं भर पाया था। इसी कारण शहर में अब तक एक दिन छोड़कर जलप्रदाय किया जा रहा है। पिछले दिनों से जारी कभी तेज तो कभी धीमी बारिश के दौर से गंभीर बांध के कैचमेंट एरिया से गंभीर बांध में पानी की आवक शुरू हुई जो 300 एमसीएफटी के पार हो चुकी थी।
गंभीर डेम प्रभारी राजीव शुक्ला ने बताया कि गंभीर बांध के कैचमेंट एरिया चंद्रावतिगंज, फतियाबाद से होकर आशाखेड़ी धर्माट पुलिया से तेज रफ्तार से पानी डेम की ओर आ रहा है। अभी बारिश का दौर जारी है और बांध का लेवल 500 एमसीएफटी पार होने की संभावना है। इधर मौसम प्रेक्षक दीपक गुप्ता ने बताया कि 42 मिमी बारिश दर्ज हुई है। इस प्रकार अब तक शहर में कुल 304 मिमी बारिश हो चुकी है। इसी के साथ मौसम अधिकतम 26.5 और मिनिमम 22.2 दर्ज किया गया है। हवा की रफ्तार 6 किलोमीटर प्रतिघंटा दर्ज की गई है। फिलहाल पूरे मालवांचल में बारिश के अनुकूल माहौल है और अगले एक दो दिनों में अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है।