- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
कॉमर्स की रुचि आैर श्रुति 95% अंकों के साथ बनी शहर की टॉपर
उज्जैन :- सीबीएसई के 12वीं के रिजल्ट में कॉमर्स विषय के विद्यार्थियों का दबदबा रहा। कॉमर्स विषय की दो छात्राएं रुचि जैन आैर श्रुति सकलेचा ने बराबर अंकों के साथ शहर में टॉप किया। तीसरे स्थान पर भी कॉमर्स विषय की ही प्रीति माहेश्वरी रही। विज्ञान-गणित आैर बॉयोलॉजी विषय के विद्यार्थियों को कॉमर्स की इन तीन छात्राओं ने पीछे छोड़ दिया।
छात्रा रुचि जैन आैर श्रुति सकलेचा को बराबर 95 प्रतिशत अंक मिले। कॉमर्स विषय की ही प्रीति माहेश्वरी 94.8 प्रतिशत अंकों के साथ शहर में तीसरे स्थान पर रही। अब्दुल कादर रंगवाला आैर मुस्कान बंबोरी 94.6 प्रतिशत अंकों के साथ साइंस-बॉयोलॉजी संकाय में शहर में अव्वल रहे। गणित संकाय में अभिषेक सिंह गेहलोत 93.8 प्रतिशत अंकों के साथ अव्वल रहे।
रुचि ने कहा- जब मन करे तब शुरू कर दें पढ़ाई
कॉमर्स प्लस मैथ्स की छात्रा रुचि जैन ने पढ़ाई के लिए कभी समय नहीं देखा। रुचि ने बताया सुबह जल्दी उठकर रेगुलर तीन से चार घंटे की स्टडी को उसने रुटीन बनाया। दिन में जब मन करता पढ़ाई करने बैठ जाती। इसके साथ ही सोशल मीडिया से भी एक साल से दूरी बनाए रखी। फ्रीगंज निवासी रुचि के पिता विजय इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापारी हैं आैर माता सीमा गृहिणी। दूसरे विद्यार्थियों को भी रूचि की यही टिप्स है कि पढ़ाई के लिए कोई समय नहीं होता है, जब मन करे तब पढ़ाई शुरू कर दें। रुचि को एकाउंटेंसी में 95, इंग्लिश में 89, इकॉनोमिक्स में 99, बिजनेस स्टडीज में 97 आैर मैथ्स में 95 अंक मिले।
टॉपर श्रुति ने रेगुलर स्टडी को माना पढ़ाई का आधार
विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट में रहने वाली श्रुति सकलेचा ने पढ़ाई के लिए रेगुलर स्टडी को अपना आधार बनाया। श्रुति ने बताया 12वीं की पढ़ाई शुरू करते ही उसने सोशल मीडिया से थोड़ी दूरी बना ली। पार्टी आैर फैमिली फंक्शन में भी आना-जाना कम किया। स्कूल के अलावा नियमित चार से पांच घंटे की स्टडी करती। इसी कारण उसे यह स्थान मिला। उसका कहना है कि अगर रेगुलर स्टडी आैर हार्ड वर्क किया जाए तो अच्छे मार्क्स लाने से कोई नहीं रोक सकता। वीडी क्लॉथ मार्केट निवासी श्रुति के पिता राजेश कपड़ा व्यापारी हैं आैर माता प्रीति गृहिणी। श्रुति को एकाउंटेंसी में 95, इंग्लिश में 90, इकॉनोमिक्स में 98, बिजनेस स्टडीज में 97 आैर मैथ्स में 95 अंक मिले।