- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
कोरोना के साथ फिर पटरी पर आएगा विकास, जागी उम्मीद
विकास कार्य के धीरे-धीरे पटरी पर आने के संकेत: जहां सीवरेज लाइन बिछाई, वहां सड़कों की मरम्मत शुरू, लॉकडाउन समाप्त होने के बाद दोबारा प्रोजेक्ट शुरू करने की भी कवायद
उज्जैन. लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर सीवरेज प्रोजेक्ट अंतर्गत कार्य शुरू हो गया है। लॉकडाउन के पहले टाटा कंपनी ने जिन खेत्रों में पाइप लाइन बिछाई थी, वहां की सड़कों की मरम्मत कार्य प्रारंभ किया गया है। करीब 10 किलोमीटर सड़क की मरम्मत की जाएगी। कोरोना संक्रमण के चलते लंबे समय से बंद पड़े शहर विकास के कार्य अब धीरे-धीरे शुरू होने की तैयारी में हैं। नगर निगम-पीएचई ने दोबारा अपने प्रोजेक्ट प्रारंभ करने की शुरुआत सीवरेज कार्य से की है। प्रोजेक्ट अंतर्गत फिलहाल खराब पड़ी सड़कों की मरम्मत से की गई है। सोमवार को महाकाल वाणिज्य क्षेत्र में सड़क की मरम्मत की गई। यहां सीवर लाइन बिछाने के कारण लंबे समय सड़क खुदी पड़ी थी। इसके साथ ही विवेकानंद कॉलोनी क्षेत्र में भी सड़क की मरम्मत की जाएगी। पीएचई कार्यपालन यंत्री धर्मेंद्र वर्मा ने बताया, फिलहाल सड़क की मरम्मत करवाई जा रही है। लॉकडाउन समाप्त होने के बाद सीवर लाइन बिछाने का कार्य प्रारंभ करने पर भी चर्चा की जाएगी। शुरुआत में शहर के बाहरी क्षेत्रों में सीवल लाइन बिछाने की शुरुआत हो सकती है।
ठेकेदारों ने की निर्माण कार्य शुरू करने की मांग
नगर नगिम बिल्डर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी सोमवार को महापौर मीना जोनवाल से मिले। उन्होंने निगम के निर्माण कार्य दोबारा शुरू करने की मांग की। महापौर ने कहा, वे भी चाहती है कि लॉक डाउन की मजबूरी के चलते जो निर्माण कार्य बंद किए गए हैं उन्हें जल्द से जल्द प्रारंभ करवाया जाए। इसके लिए निगमायुक्त क्षितिज सिंघल से भी विस्तृत चर्चा कर प्रयास करेंगे कि कार्य जल्द प्रारंभ हो सकें। इस दौरान अन्य समस्याओं को लेकर भी चर्चा हुई। बाद में सभी ने दिवंगत ठेकेदार को दो मिनट का मौन रख शृद्धांजलि दी। चर्चा करने वालो में बिल्डर्स एसोसिएशन के नीलेश अग्रवाल, संजय जैन, गिरीश जायसवाल, तपन वैष्णव, अरविंद यादव मौजूद थे।