कोरोना ने क्षिप्रा किनारे के इस क्षेत्र को भी कर दिया लोगों की पहुंच से दूर

मृतक महिला की रिपोर्ट पॉजिटीव आने के बाद दानीगेट भी कंटेंनमेंट एरिया घोषित, आने-जाने पर लगी रोक, दानीगेट कंटेनमेंट एरिया घोषित, क्षेत्रवासियों का होगा सर्वे

 

उज्जैन. कोरोना का नया मामला सामने आने के बाद दानीगेट क्षेत्र को भी कंटेंननमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है। अब यहां सभी रहवासियों का निर्धारित प्रारूप में सर्वे होगा। साथ ही संक्रमण फैलने की आशंका खत्म नहीं होने तक लोगों बाहर आने-जाने पर प्रतिबंध रहेगा। मसलन कोरोना संक्रमण के कारण क्षिप्रा किनारे का यह क्षेत्र भी अब आम लोगों की पहुंच से दूर हो गया है।

दानीगेट निवासी 55 वर्षीय महिला की कुछ दिन पहले समय पर उपचार नहीं मिलने से मौत हो गई थी। रविवार को महिला की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटीव पाई गई। रिपोर्ट मिलने के तुरंत बाद ही दानीगेट क्षेत्र को सील कर दिया गया था। सोमवार को कलेक्टर मिश्र ने महिला के नविास मकानं नंबर 94 मूर्तिगली दानीगेट के पास को एपीसेंटर घोषित करते हुए इस घर से व्यवहारिक दूरी के क्षेत्र को कंटेंनमेंट एरिया (कोरोना वायरस प्रभावित क्षेत्र) घोषित कर दिया है। क्षेत्र के समस्त घरों का सर्वे निर्धारित प्रपत्र में किया जाएगा। इसके साथ ही सर्विलेंस टीम गठित करते हुए एसडीएम जगदीश मेहरा को इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किया है। उनके साथ सीएसपी, तहसीलदार, थाना प्रभारी व निगम अधिकारियों को लगाया है । बता दें कि इससे पूर्व एक अन्य मरीज मिलने पर अंबर कॉलोनी को भी कंटेंनमेंट एरिया घोषित किया जा चुका है।

 

यह होगा कंटेंनमेंट क्षेत्र में

– क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। क्षेत्रवासियों का भी होम क्वारेंटीन रहना उचित होगा।
– क्षेत्र के लिए विशेष आरआरटी गठित होगी जिसमें एक फिजिशियन, एपीडिमियोलाजिस्ट, पेथोलॉजिस्ट, माइक्रोबायोलाजिस्ट, डाक्युमेंटेशन स्टाफ रखा जाएगा। मोबिल युनिट में मेडिकल अधिकारी, पेरामेडिकल स्टॉफ, लेब टेक्निशियन व डॉक्युमेंटेशन स्टॉफ का गठन किया जाएगा।
– क्षेत्र के एक्जीट पाइंट पर स्वास्थ्यकर्मी द्वारा सतत स्क्रीनिंग होगी।
– दल कोरोना संदिग्धों की रोज मॉनिटरिंग करेंगे।
– परिजन जिन्हें होम क्वारेंटाइन किया है, उनका प्रतिदिन निरीक्षण जरूरी होगा।
– निगम द्वारा क्षेत्र को सेनेटाइज किया जाएगा।

Leave a Comment