कोरोना रिटर्न्स:10 कोरोना हॉट स्पॉट, ऋषिनगर में सबसे ज्यादा 50 मरीज

एक दिन में 150 पॉजिटिव के उच्चतम आंकड़े को छू लेने के बाद आपदा प्रबंधन कमेटी ने शहर में 19 अप्रैल तक लॉकडाउन का फैसला सुना दिया है। इस फैसले के पीछे प्रशासन का वह सर्वे है जिसके नतीजे बता रहे हैं कि शहर के कम से कम 20 इलाके कोरोना के हॉट स्पॉट बन गए हैं। इनमें से 10 ऐसे हैं जहां इस समय 223 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। सबसे बड़ा हॉट स्पॉट ऋषिनगर क्षेत्र है जहां 50 पॉजिटिव हैं। प्रशासन अब तय करेगा कि इन क्षेत्रों में कोरोना पर कंट्रोल कैसे करें। इनसे अन्य क्षेत्रों में संक्रमण फैलने से कैसे बचाएं। शहर व जिले में शनिवार को एक ही दिन में 218 पॉजिटिव मरीज मिले जो रोज मिलने मिलने वाले पॉजिटिव मरीजों की सबसे अधिक संख्या थी। जिले में 2020 में एक ही दिन में सबसे ज्यादा मरीज मिलने का उच्चतम आंकड़ा 63 था। 2021 में मार्च और अप्रैल में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ गए हैं। अप्रैल में पहली बार आंकड़ा 100 के पार हुआ और 200 के पार पहुंच गया। तेजी से बढ़ रहे मरीजों को देखते प्रशासन ने जब पॉजिटिव मरीजों की सूची का विश्लेषण किया तो 10 इलाके ऐसे दिखाई दिए जहां 10 से ज्यादा पॉजिटिव हैं। इन इलाकों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इससे न केवल इन इलाकों के रहवासियों के लिए बड़ा खतरा पैदा हो गया है, वहीं इलाकों के लोगों के आवागमन पर रोक नहीं होने से बाकी शहर में भी संक्रमण बढ़ने की आशंका बनी हुई है। बढ़ते संक्रमण पर नियंत्रण के लिए सबसे पहले लॉकडाउन की सीमा 19 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है ताकि आवागमन और लोगों के मिलने जुलने की संभावना को कम किया जा सके। स्मार्ट सिटी सीईओ जितेंद्र सिंह चौहान के अनुसार प्रशासन इन इलाकों में संक्रमण को काबू करने के लिए नए सिरे से योजना तैयार कर रहा है। अन्य इलाकों की सूची भी तैयार की जा रही है।

Leave a Comment