कोरोना वैक्सीनेशन:रिकॉर्ड टूटा, उज्जैन में 89 नए मरीज मिले

शहर और जिले में शुक्रवार को रिकॉर्ड मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। देर रात आई रिपोर्ट में 89 नए मरीज पाए गए हैं, जो कि कोरोना संक्रमण काल में सबसे ज्यादा है। अब तक 85 मरीज पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। शुक्रवार को लैब से 1312 लोगों की रिपोर्ट आई, जिनमें शहरी क्षेत्र के 83, महिदपुर व नागदा के एक-एक मरीज तथा बड़नगर के 4 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। उज्जैन में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6535 हो गई है और एक्टिव मरीज बढ़कर 857 हो गए हैं। एक और पॉजिटिव मरीज की मौत हुई है। मरने वालों की संख्या 110 हो गई है। शुक्रवार को 24 मरीज डिस्चार्ज हुए।

दो दिन में ही बदली व्यवस्था, अब संडे को सिर्फ सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में ही लगेंगे टीके

टीकाकरण की व्यवस्था दो दिन में ही बदल दी गई है। अब रविवार को केवल सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में ही टीके लगाए जाएंगे। इस दिन शहर के वार्डों में बनाए गए कोविड सेंटर पर टीकाकरण नहीं होगा। यहां सोमवार से शनिवार तक ही वैक्सीनेशन होगा। दूसरी तरफ 30 अप्रैल तक सभी प्राइवेट अस्पतालों में कोविड-19 टीकाकरण सत्र हर दिन संचालित होंगे। यहां अवकाश के दिनों में भी टीके लगाए जाएंगे। साथ ही जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में अवकाश के दिनों में तथा नियमित टीकाकरण के दिनों में कोविड-19 टीकाकरण सत्र आयोजित होंगे। इनमें स्टाफ नर्स की ड्यूटी लगाई जाएगी।

इस बारे में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन संचालक छवि भारद्वाज ने कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ को आदेश जारी किए हैं। आदेश में लिखा है कि कोविड-19 के केस बढ़ने के चलते एनईजीवीएसी नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीनेशन एडमिनिस्ट्रेशन ने यह राज्यों से चर्चा के बाद निर्णय लिया है कि 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीकाकरण कार्य गति से किया जाए। कलेक्टर आशीष सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महावीर खंडेलवाल को आदेश दिए हैं कि कोविड सेंटर पर सोमवार से लेकर शनिवार तक टीके लगाए जाएंगे। उसके बाद रविवार को सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में स्थापित टीकाकरण केंद्रों पर सुबह 9 से शाम 5 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा।

Leave a Comment