- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
कोरोना संक्रमण : जिले में 215 नए केस…
कम लक्षण के साथ सांसद फिरोजिया कोरोना पॉजिटिव, होम आइसोलेशन में
संक्रमण दर 10.71 प्रतिशत हुई…
उज्जैन।जिले में एक बार फिर 200 से अधिक नए कोरोना मरीज आए। बीते 24 घंटे में शहर में 215 संक्रमित मिले हैं, जबकि एक मौत हुई है। संक्रमण दर 10.71 प्रतिशत हो गई है। उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने खुद आइसोलेट कर लिया है।
जिले में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे है। मंगलवार को फिर नए कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। स्थित यह है कि कुछ दिन से रोज ही सौ से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 1000 से अधिक बनी हुई है। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि संक्रमण की यही रफ्तार रही तो महीने के अंत तक एक्टिव मरीजों की संख्या दो हजार के नजदीक पहुंच जाएगी।
145 बच्चे कोरोना संक्रमित….कोविड की थर्ड वेव के दौरान जिले में अब तक 145 बच्चे संक्रमित हो गए हैं। इन्हें यह संक्रमण अपनों से ही यानी परिवार के बड़े उन सदस्यों से हुआ है जो मरीजों के कांटेक्ट में बने रहे। संक्रमितों में एक साल से 10 साल तक के बच्चे हैं, जिनमें सबसे छोटा बच्चा तीन माह का है।इनमें अधिकांश बच्चे शहरी क्षेत्र के हैं और कोविड के मरीज भी सबसे ज्यादा शहर के हैं। राहत बात है कि बच्चों को हॉस्पिटल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी है, सभी बच्चे को होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करवा रहे हैं।
गलत पता, मोबाइल नंबर गलत बता रहे लोग
कोरोना जांच करवाने के दौरान कई लोग पता और मोबाइल नंबर गलत दर्ज करवा रहे हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य टीम का मरीज से संपर्क नहीं हो पाता है। ऐसे लोगों का पता लगाने में पुलिस व साइबर सेल की मदद ली जा रही है। इसके अलावा अब ऐसे लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराने की भी तैयारी है। 15 दिनों में करीब 30 हजार लोगों के नमूनों की जांच की गई है। इनमें से 48 ऐसे लोग हैं, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और इन्होंने पता और मोबाइल नंबर गलत लिखाया है। ऐसे में आरआर टीमों को इन्हें सर्च करने में पुलिस की मदद लेनी पड़ी थी। सभी मरीजों को ट्रैस किया जा चुका है।