कोरोना संदिग्ध महिला लक्ष्मी की कांटेक्ट हिस्ट्री भी राबिया जैसी, किसी के संपर्क में नहीं आई, बाहर सब्जी खरीदने ही जाती थी

  • देर रात भार्गव मार्ग भी सील, शहर की रहने वाली कोरोना संदिग्ध महिला लक्ष्मी की हो चुकी है मौत
  • दानीगेट के पूरे क्षेत्र को सील कर वहां पुलिस जवानों को तैनात कर दिया रिपोर्ट आते ही दानी गेट क्षेत्र सील

उज्जैन. शहर के दानीगेट निवासी लक्ष्मी बाई पति अशोक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब तक उसकी कोई ट्रैवल या कांटेक्ट हिस्ट्री सामने नहीं आई। उसे अस्थमा और बीपी की शिकायत थी। परिवार के लोगों ने बताया वह घर के बाहर सब्जी लेने जाती थी इसके अलावा कहीं नहीं जाती थी।

आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज ने महिला को यह कहते हुए भर्ती से इनकार कर दिया था कि हमारे यहां पर पॉजिटिव मरीज भर्ती है, इस वजह से हम निगेटिव मरीज को भर्ती नहीं कर सकते, जबकि महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। परिवार का कहना है लक्ष्मीबाई को तत्काल इलाज मिल जाता और वेंटिलेटर पर रख दिया था तो उनके बचने की संभावना थी।

 

कालेज के खिलाफ जांच शुरू

महिला की मौत के मामले में प्रशासन ने कमेटी का गठन किया है, जिसमें एसडीएम संजीव साहू, सीएसपी रजनीश कश्यप सहित तीन लोगों को लिया है। टीम ने कॉलेज जाकर जांच की है जिसमें प्राथमिक तौर पर पाया है कि कालेज प्रबंधन ने महिला को भर्ती करने में देरी की। इस वजह से उसकी मौत हो गई। अभी ड्यूटी डॉक्टर और महिला के परिवार के लोगों के बयान लिए जाना शेष है उसके बाद रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप दी जाएगी।

 

अब शहर में 10 क्षेत्र प्रतिबंधित

रविवार देर रात भार्गव मार्ग सील कर दिया। यहां की महिला की दिन में मौत हुई। उसे कोराना संदिग्ध माना गया है। शहर में अब दानीगेट, जानसापुरा, केडीगेट, अंबर कॉलोनी, ऋषिनगर, लक्कड़गंज सहित 10 क्षेत्र प्रतिबंधित कर दिए गए हैं।

 

बहू जबलपुर में आरक्षक, अभी जीवाजीगंज थाने में

लक्ष्मी के परिवार में 12 सदस्य है। बहू सुमन पति गणेश जबलपुर के लाडगंज थाने में आरक्षक है। लॉकडाउन के पूर्व भोपाल व विदिशा डाक ड्यूटी के लिए आई थी और लॉकडाउन के चलते उज्जैन दानीगेट स्थित ससुराल आ गई। मुख्यालय के आदेश अनुसार वह निकटतम थाना जीवाजीगंज में मोबाइल ड्यूटी पर थी। सास के निधन के बाद से वह अवकाश पर है।

Leave a Comment