क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा 75 लाख की ठगी का मास्टर माइंड तीन दिन का रिमांड

उज्जैन :-  मां छत्रेश्वरी साख संस्था का एजेंट और 75 लाख की ठगी का मास्टर माइंड क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसे नरसिंहपुर जिले में नर्मदा नदी के किनारे बसे गांव से दबोचा। मंगलवार को उसे कोर्ट में पेशकर पुलिस ने तीन दिन के रिमांड पर लिया है। गौरतलब है फ्रीगंज में पार्श्वनाथ टॉवर के पास स्थित मां क्षत्रेश्वरी साख संस्था लोगों से पैसा जमा कराती थी। संस्था में महानंदा नगर निवासी कमला विश्वकर्मा अध्यक्ष और सेठी नगर की हरमीत कुकरेजा प्रबंधक हैं। कमला का बेटा सुनील विश्वकर्मा बैंक एजेंट था। विद्यापति नगर की प्रार्थना जोशी ने 11 अप्रैल को एसपी एमएस वर्मा से शिकायत की थी कि सुनील विश्वकर्मा पिछले एक हफ्ते से परिवार सहित लापता है। उसका और पूरे परिवार का मोबाइल बंद है। पेढ़ी में उसने रिश्तेदारों से करीब 48 लाख रुपए जमा कराए थे। पेढ़ी बंद कर सुनील और उसके परिवार के लोग पैसे लेकर भाग गए। देवास रोड निवासी मंगल सिटी निवासी गौरवसिंह गौर ने भी 15 लाख और ऋषिनगर निवासी राकेश पाठक ने 12.60 लाख रुपए की ठगी की शिकायत की थी। माधव नगर पुलिस ने 27 अप्रैल को एफआईआर दर्ज की।

माता-पिता के साथ गांव में छिपा था

एसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच और माधवनगर पुलिस को लगाया। मुखबिर से खबर मिली सुनील परिवार सहित नरसिंहपुर जिले में नर्मदा किनारे अपने मूल गांव तेंदूखेड़ा में छिपा है। वहां तीन दिन डेरा डालने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Comment