- उज्जैन में साध्वी ऋतुम्भरा का आगमन, बाबा महाकाल के दर्शन कर लिया आशीर्वाद; कहा 'भोले बाबा बहुत प्यारे हैं'
- उज्जैन में निकली 'शक्ति संगम' शौर्य यात्रा: 25,000 बहनों ने दिखाया शौर्य, हाथ में तलवार और घोड़े पर सवार होकर यात्रा में शामिल हुई महिलाएं; साध्वी ऋतंभरा का होगा संबोधन
- भस्म आरती: रजत मुकुट और फूलों की माला में सजे बाबा महाकाल, भस्म चढ़ाने के बाद साकार रूप में दिए दर्शन!
- एडीएम अनुकूल जैन बने महाकाल मंदिर प्रशासक, पहले भी संभाल चुके हैं जिम्मेदारी; शासन का आदेश आने तक देखेंगे कार्य ...
- भस्म आरती: महाकालेश्वर मंदिर में जयकारों के बीच हुई बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती, राजा स्वरूप में किया गया भगवान का दिव्य श्रृंगार!
क्रिकेटर अक्षर ने पत्नी के साथ महाकाल के दर्शन किए:बोले- शादी के बाद बाबा से आशीर्वाद लेने आया हूं
इंडियन क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर प्लेयर अक्षर पटेल, पत्नी मेहा के साथ महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। सोमवार तड़के हुई भस्म आरती में दोनों शामिल हुए। भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। दोनों ने पिछले महीने जनवरी में ही शादी की है। अक्षर पटेल और मेहा ने साथ बैठकर करीब एक घंटे से अधिक समय नंदी हॉल में बिताया। भस्म आरती के बाद दोनों ने गर्भगृह में जाकर पूजा और अभिषेक किया।
विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल का मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का बड़ा केंद्र है। बड़ी संख्या में क्रिकेट खिलाड़ी से लेकर बॉलीवुड एक्टर और राजनीति से जुड़े वीवीआईपी महाकाल का आशीर्वाद लेने मंदिर पहुंचते हैं। रविवार को केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने महाकाल मंदिर में दर्शन किए थे।
अक्षर ने कहा, शादी के बाद बाबा से आशीर्वाद लेने आया हूं
पूजन के बाद अक्षर ने मीडिया से बात की। बोले- भस्म आरती में शामिल होकर बहुत अच्छा लगा। इससे पहले 2016 में आया था, लेकिन भस्म आरती नहीं कर पाया था। शादी के बाद साथ में दर्शन करने का मौका मिला। अपनी भक्ति को मानिए, भगवान भोले आपके साथ हैं।
टेस्ट सीरीज के लिए पहुंचे हैं इंदौर
बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा। इस टेस्ट के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी अलग-अलग फ्लाइट से इंदौर पहुंचे। अक्षर पटेल, कोच राहुल द्रविड़ के साथ शनिवार रात को इंदौर आए। इस समय भारतीय टीम 4 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है।
अक्षर और मेहा ने 26 जनवरी को शादी की
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी अक्षर पटेल 26 जनवरी को गुजरात में अपनी मंगेतर मेहा पटेल के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे। न्यूजीलैंड सीरीज से छुट्टी लेने के बाद अक्षर पटेल ने शादी की थी। अक्षर और मेहा ने शादी की तस्वीरें डालीं तो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। मेहा और अक्षर के लंबे समय से रिलेशन में होने की चर्चा थी। मेहा पटेल पेशे से डायटीशियन और न्यूट्रिशनिस्ट हैं और वह डाइट प्लान शेयर करती रहती हैं। वह डाइट से संबंधित जानकारी लोगों से साझा करती हैं। मेहा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं।