- भस्म आरती: दिव्य रजत मुकुट और चंदन अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
खाद्य आयोग ने किया कंट्रोल व आंगनवाड़ियों का दौरा , खामियां मिलीं
उज्जैन | मप्र राज्य खाद्य आयोग की टीम को एक दिन पहले सुनवाई के दौरान ही मध्याह्न भोजन, पोषण आहार तथा कंट्रोल दुकानों की व्यवस्थाओं के संबंध में गड़बड़ियों के संकेत मिल गए थे। गुरुवार काे उन्होंने मौके पर जाकर ये खामियां ढूंढ निकाली। आयोग के अध्यक्ष रामकिशोर स्वाई व सदस्य स्नेहलता उपाध्याय अफसरों के साथ जब निरीक्षण के लिए नजरपुर क्षेत्र की आंगनवाड़ी में पहुंचे तो मटर-पुलाव से उन्हें मटर और महिदपुर के ग्राम आक्या धागा स्कूल में कड़ी-पकौड़े से पकौड़े गायब मिले। ऐसे में स्वाई ने नाराजगी जताई। समूहों को चेतावनी दी कि वे सुधार करें अन्यथा अनुबंध समाप्त कर दिया जाएगा।
साथ ही समझाइश भी दी कि सर्दी के मौसम में ताजी हरी पत्तेदार सब्जियां बच्चों को भोजन में दें। स्वाई ने अफसरों के साथ महिदपुर व घटिया विकासखंड की कंट्रोल दुकानों का भी निरीक्षण किया। आक्याधागा की कंट्रोल पहुंचे तो उन्हें पता चला कि आसपास के पांच गांवों के उपभोक्ता यहां राशन लेने आते हैं। दुकान से 381 बीपीएल कार्डधारी जुड़े हैं। दुकान में जरूरी सुविधाएं नहीं मिलने पर उन्होंने समिति प्रबंधक कैलाश जोशी व विक्रेता को फटकार भी लगाई।
बाद में जब उन्हें पता चला कि इन्हें डाटा एंट्री भी नहीं आती है तो वे भड़क गए। बोले की यह दुकान है काेई धर्मशाला नहीं। उन्होंने यहां की अव्यवस्थाओं की जांच करने के निर्देश एसडीएम जगदीश गोमे को दिए। इस दौरान जिला अापूर्ति अधिकारी आरके वायकर, डीईओ संजय गोयल और एमडीएम की कीर्ति मिश्रा आदि भी थे।