- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
- महाकाल की नगरी में विदेशी पक्षियों का डेरा, उज्जैन के तालाबों में दर्ज हुईं 67 पक्षी प्रजातियाँ
- Ujjain Latest News: हिंदू सम्मेलन के संदेश को लेकर तीनबत्ती चौराहा पर हुआ सांस्कृतिक आयोजन, मंथन स्टूडियो और उज्जैन लाइव ने किए 2 गीत लॉन्च!
- इंडस्ट्रियलाइजेशन के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रधानमंत्री मोदी के सच्चे अनुयाई: अमित शाह
- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
गुंडों ने मचाया आतंक, युवक को मारा चाकू, वाहनों में तोडफ़ोड़
उज्जैन। बीती रात अवंतिपुरा स्थित कुमावत धर्मशाला के सामने अज्ञात बदमाशों ने आतंक मचाया। बदमाशों ने न केवल घरों के सामने खड़ी गाडिय़ों को क्षतिग्रस्त कर दिया बल्कि घर से बाहर निकले एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। तोडफ़ोड़ एवं हमला करने के बाद बदमाश भाग गए। इसके बाद जानकारी लगने पर तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।
रात ९ बजे के लगभग वाहनों पर बैठकर कुछ बदमाश अवंतिपुरा पहुंचे और घरों के सामने खड़े वाहनों को डंडे आदि मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। बदमाशों ने शोर भी मचाया। आवाज सुनकर वहीं रहने वाला शुभम पिता प्रहलाद कुमावत उम्र २४ वर्ष घर के बाहर निकला तो बदमाशों ने उस पर चाकूओं से हमला किया।
काफी देर तक कुमावत धर्मशाला के बाहर हंगामा होता रहा। यह देखकर लोगों ने घरों के दरवाजे बंद कर लिए। इसी बीच बदमाश वहां से भाग गए। जैसे ही इसकी जानकारी लगी तो खाराकुआ, कोतवाली, जीवाजीगंज थाने से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। अवंतिपुरा में आतंक मचाने वाले युवक कौन थे, यह अभी ज्ञात नहीं हो पाया है। जीवाजीगंज पुलिस ने शुभम कुमावत की रिपोर्ट पर चार अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।